हमसे जुड़े

Follow us

8.8 C
Chandigarh
Sunday, January 25, 2026
More
    Home देश अवैध शराब फैक...

    अवैध शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़, दो गिरफ्तार

    Illegal Liquor Factory, Seized, Arrested

    कई सामान भी बरामद

    भागलपुर (वार्ता):

    बिहार में भागलपुर जिले के अमडंडा थाना क्षेत्र के गोकुलपुर संथाली गांव में अवैध रूप से संचालित एक मिनी शराब फैक्ट्री का भंडाफोड़ कर दो लोगों को गिरफ्तार किया है। कहलगांव के अपर पुलिस अधीक्षक दिलनवाज अहमद ने आज यहां बताया कि गुप्त सूचना पर पुलिस ने कल रात गोकुलपुर संथाली गांव स्थित एक झोपड़ी में चल रहे

    अवैध मिनी शराब फैक्ट्री को पकड़ा और भारी मात्रा में तैयार महुआ शराब, जावा महुआ समेत अन्य सामानों को जब्त किया है। इस दौरान पांच भट्ठी, करीब एक सौ टन जावा महुआ, 40 हजार रुपए और शराब बनाने के कई सामान भी बरामद किये गए हैं। अपर पुलिस अधीक्षक ने बताया कि इस सिलसिले में दो लोगों को मौके पर से गिरफ्तार किया गया है। पूछताछ में यह खुलासा हुआ है कि उक्त झोपड़ी में काफी समय से अवैध तरीक़े से शराब बनाने का धंधा चल रहा था जहां से विभिन्न इलाकों में तैयार शराब भेजी जाती थी।

     

     

    Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।