Khizrabad News: ताजेवाला यमुना नदी से पत्थर का अवैध खनन

Khizrabad News
Khizrabad News: अवैध खनन के तहत पत्थरों को लेकर जाती ट्राली

खिजराबाद (सच कहूँ/राजेंद्र कुमार)। Khizrabad News: ताजेवाला यमुना नदी में हर रोज अवैध खनन कर 4 से 5 लाख का पत्थर चोरी किया जा रहा है। ताजेवाला, बांबेपुर व आस-पास के गांवों के ट्रैक्टर-ट्राली चालक अलसुबह यमुना में घुस कर पत्थरों को ट्रैक्टर-ट्रालियों में लाद निकल पड़ते हैं। जानकारी के अनुसार अधिकतर पत्थर सिंचाई विभाग द्वारा करवाए जा रहे बाढ़ से बचाव कार्यों में जा रहा है। इस बारे में स्टेट एनफोर्समेंट ब्यूरो के इंचार्ज रोहताश का कहना है कि जल्द ही इन पर कार्रवाई की जाएगी। इसके साथ ही सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता ने भी इस पर एफआईआर दर्ज कराने की बात कही है। Khizrabad News

हथिनीकुंड बैराज के बिल्कुल साथ लगते ताजेवाला की यमुना नदी से पिछले एक सप्ताह से लगातार मोटे पत्थर यानी बोल्डर का अवैध खनन हो रहा है। तड़के ही ट्रैक्टर-ट्रालियां यमुना नदी में घुस जाती हैं, जहां पत्थर को ट्रालियों में लाद कर बाहर ले आया जाता है, उसके बाद बांबेपुर से खिजराबाद जाने वाले खेतों के लिंक रोड से यह ट्रालियां अपने गंतव्य तक पहुंच जाती है। ताजेवाला एरिया बिल्कुल हथिनीकुंड बैराज से सटा हुआ है, यहां पर कोई माइनिंग घाट भी चालू नहीं है। मगर यहां से लगातार पत्थर का अवैध खनन हो रहा है। जिससे हर रोज सरकारी खजाने को कई लाख का चूना लग रहा है।

खनन विभाग की है डयूटी | Khizrabad News

हालांकि यह ड्यूटी खनन विभाग की है, मगर न तो कोई खनन अधिकारी मौके पर जाता है न ही कोई अन्य अधिकारी। ताजेवाला से अराईयांवाला होती हुई बांबेपुर से यह अवैध पत्थर की ट्रैक्टर-ट्रालियां प्रतापनगर लेदी व अन्य साइटों पर पहुंचती है। यमुना नदी पूरी तरह से सिंचाई विभाग के अंडर और ताजेवाला में एसडीओ का कार्यालय भी है।

मगर नदी में हो रहे अवैध खनन से उन्हें भी कोई मतलब नहीं है। इस बारे में सिंचाई विभाग के कार्यकारी अभियंता विजय गर्ग से पूछने पर बताया कि अगर ऐसा हो रहा है तो वह इसकी एफआईआर के लिए पुलिस को लिखेंगे और स्टाफ को भी सख्त दिशा-निर्देश देंगे। हरियाणा स्टेट एनफोर्समेंट ब्यूरो के यमुनानगर इंचार्ज रोहताश ने बताया कि किसी भी तरह का अवैध खनन बर्दाश्त नहीं होगा। वह मौके पर रेड कर कार्रवाई करेंगे। Khizrabad News

यह भी पढ़ें:– Ujjwal Portal News: दूसरे दिन दोपहर बाद खुला पोर्टल, शुरू हुई मान्यता की जांच