Punjabi Singer: ‘मैं अभी ज़िंदा हूँ’, पंजाबी सिंगर के इस पोस्ट से लोग हैरान! वायरल होने से माहौल हुआ गरम

Punjabi Singer
Punjabi Singer: ‘मैं अभी ज़िंदा हूँ’, पंजाबी सिंगर के इस पोस्ट से लोग हैरान! वायरल होने से माहौल हुआ गरम

चंडीगढ़। पंजाबी संगीत जगत से एक महत्वपूर्ण जानकारी सामने आई है, जिसमें लोकप्रिय गायक हरजीत हरमन को अपनी मृत्यु संबंधी फैल रही अफवाहों पर स्वयं स्पष्टीकरण देना पड़ा। सोशल मीडिया पर चल रही झूठी खबरों को रोकने के लिए उन्होंने अपने आधिकारिक फेसबुक खाते पर संदेश जारी कर बताया कि वे पूर्णतः स्वस्थ हैं तथा सामान्य रूप से अपने कार्यक्रमों में भाग ले रहे हैं। Punjabi Singer

गायक हरजीत हरमन ने कहा कि कुछ लोग केवल सोशल मीडिया पर ‘लाइक्स’ और ‘व्यूज़’ प्राप्त करने की चाह में बिना पुष्टि के गलत समाचार प्रसारित कर रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि हाल ही में उनके सहकर्मी और कलाकार साथी हरमन सिद्धू (मानसा) की एक सड़क दुर्घटना में दुखद मृत्यु हुई थी। दुर्घटना में उनकी कार एक ट्रक से टकरा गई थी, जिससे उनकी मौके पर ही जान चली गई। इसी घटना से जुड़ी भ्रमपूर्ण सूचनाओं के कारण कुछ सोशल मीडिया अकाउंट्स ने गलती से हरमन सिद्धू के स्थान पर हरजीत हरमन की तस्वीरें साझा कर दीं, जिसके बाद उनकी मृत्यु की गलत अफवाह फैल गई।

हरजीत हरमन ने इस प्रकार की हरकत को अत्यंत निंदनीय बताते हुए कहा कि बिना सच्चाई जाने ऐसे संवेदनशील विषयों पर अफवाहें फैलाना न केवल अनुचित है, बल्कि किसी कलाकार और उसके परिवार के लिए अत्यंत आहत करने वाला भी है। उन्होंने अपने प्रशंसकों को आश्वस्त किया कि वे पूर्णतः स्वस्थ हैं और अपने निर्धारित प्रस्तुतियों में सक्रिय रूप से भाग ले रहे हैं। गायक ने अपने संदेश में दिवंगत कलाकार हरमन सिद्धू को श्रद्धांजलि भी अर्पित की और ‘अलविदा वीर’ लिखकर उनकी याद का सम्मान किया। Punjabi Singer