इमाम के शव को गमगीन माहौल में किया गया सुपुर्द-ए-खाक

Kairana News
Kairana News: इमाम के शव को गमगीन माहौल में किया गया सुपुर्द-ए-खाक

क्षेत्र के गांव मन्नामाजरा का निवासी था मृतक इमाम

  • एक दिन पूर्व देवबंद जाते वक्त जलालाबाद में हुए सड़क हादसे में हुई थी दर्दनाक मौत

कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: एक दिन पूर्व जलालाबाद में सड़क हादसे का शिकार हुए इमाम के शव को गमगीन माहौल में सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। हादसे से मृतक के परिवार में कोहराम मचा है। Kairana News

क्षेत्र के गांव मन्नामाजरा निवासी मौलवी आमिर(27) गंदराऊ में स्थित मस्जिद में इमामत का कार्य करता था। विगत शुक्रवार को वह बाइक से देवबंद जा रहा था। जैसे ही शाम करीब पांच बजे वह जलालाबाद में स्थित दिल्ली-यमनोत्री मार्ग पर पहुंचा, तभी उसकी बाइक कार से टकराकर हादसे का शिकार हो गई। बाइक सवार इमाम की मौके पर ही मौत हो गई। Kairana News

बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को पंचायतनामा भरकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा। देर रात्रि मृतक युवक का शव घर पर पहुंचा तो परिजनों में कोहराम मच गया। उनका रो-रोकर बुरा हाल था। वहीं, शनिवार सुबह मृतक इमाम के शव को गांव के निकट स्थित कब्रिस्तान में गमगीन माहौल के बीच सुपुर्द-ए-खाक कर दिया गया। मृतक इमाम चार भाइयों में सबसे बड़ा बताया गया है। वह डेढ़ वर्ष की एक मासूम बेटी का पिता था। हादसे से परिजनों में हाहाकार मचा है।

यह भी पढ़ें:– भाषांतर 2025: वैश्विक दक्षिण को AI मॉडल साझा करने को तैयार भारत – S. कृष्णन