
Weather Today Updates: चंडीगढ़/हिसार (सच कहूँ/संदीप सिंहमार।)। जम्मू-कश्मीर व लद्दाख समेत पहाड़ी राज्यों में जहां बर्फबारी व बारिश का दौर जारी है, वहीं मैदानी इलाकों विशेषकर हरियाणा,पंजाब, राजस्थान और उत्तर प्रदेश में कोहरा व शीतलहर के कारण जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया। भारत मौसम विभाग ने उत्तर भारत के कई राज्यों में घने से लेकर बहुत घने कोहरे और शीतलहर की स्थिति को लेकर विशेष चेतावनी जारी की है। पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, उत्तर प्रदेश, राजस्थान, हिमाचल प्रदेश और जम्मू-कश्मीर सहित लद्दाख में अगले कुछ दिनों तक कोहरे का प्रकोप जारी रहने की संभावना है। न्यूनतम तापमान में भी भारी गिरावट दर्ज की जाएगी, जिससे जनजीवन प्रभावित हो सकता है। Weather Today Updates
आईएमडी के अनुसार, पंजाब में 27 दिसंबर तक रात/सुबह के समय घने से बहुत घने कोहरे की स्थिति संभावित है। हरियाणा, चंडीगढ़ और दिल्ली में 24 से 27 दिसंबर तक यही स्थिति बनी रहेगी। उत्तर प्रदेश में 23 दिसंबर और 25 से 28 दिसंबर तक कोहरा छाए रहने का अनुमान है। राजस्थान, उत्तर छत्तीसगढ़, झारखंड और उत्तर मध्य प्रदेश में 23 दिसंबर तक तथा बिहार और ओडिशा में 23 से 27 दिसंबर तक अलग-अलग स्थानों पर घना कोहरा देखने को मिलेगा। पश्चिमी हिमालयी क्षेत्रों में 23 से 27 दिसंबर तक अलग-अलग इलाकों में घना कोहरा रहेगा।
शीतलहर के मोर्चे पर पूर्वी उत्तर प्रदेश के अलग-अलग हिस्सों में 23 दिसंबर को कोल्ड डे से गंभीर कोल्ड डे की स्थिति बनेगी। पश्चिमी उत्तर प्रदेश, मध्य प्रदेश और झारखंड में भी 23 दिसंबर को कोल्ड डे की स्थिति रहेगी। उत्तर-पश्चिम भारत जिसमें हरियाणा, पंजाब, राजस्थान, दिल्ली शामिल है, में अगले 3 दिनों तक 3-5 डिग्री सेल्सियस की गिरावट, उसके बाद 4 दिनों तक कोई खास बदलाव नहीं होगा। Weather Today Updates
ताजा बर्फबारी के बाद कश्मीर में उमड़े पर्यटक | Weather Today Updates
श्रीनगर (एजेंसी)। कश्मीर की प्राकृतिक सुंदरता ताजा बर्फबारी के बाद एक बार फिर अपने चरम पर पहुंच गई और घाटी के प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों पर पर्यटकों की संख्या में इजाफा देखने को मिला। बर्फ से ढके पहाड़, जमी हुई झीलें, देवदार के पेड़ों पर जमी बर्फ और सर्द मौसम ने कश्मीर को एक बार फिर पर्यटकों की पहली पसंद बना दिया है। बर्फबारी के तुरंत बाद गुलमर्ग, सोनमर्ग, पहलगाम और अन्य पहाड़ी इलाकों में पर्यटकों की भारी भीड़ उमड़ पड़ी है। दिल्ली, महाराष्ट्र, गुजरात, कर्नाटक, पश्चिम बंगाल और तमिलनाडु सहित देश के विभिन्न राज्यों से बड़ी संख्या में पर्यटक घाटी में आ रहे हैं, जिनमें परिवार, युवा शामिल हैं।
गुलमर्ग में इस समय पर्यटकों की सबसे अधिक भीड़ है जहां लोग बर्फ के खेलों, स्कीइंग, स्नोमोबिलिंग और गोंडोला की सवारी का आनंद ले रहे हैं। ताजा बर्फबारी के बाद गुलमर्ग का नजारा किसी यूरोपीय रिसॉर्ट से कम नहीं लगता। मौसम विभाग ने जम्मू-कश्मीर-लद्दाख-गिलगित-बाल्टिस्तान-मुजफ्फराबाद में 23 से 28 दिसंबर को हल्की से मध्यम बारिश/बर्फबारी की चेतावनी दी है। हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड में 23 और 28 दिसंबर को अलग-अलग स्थानों पर बर्फबारी हो सकती है। Weather Today Updates














