संस्कृति पब्लिक स्कूल में वालीबॉल का हुआ मैत्रीमैच का आयोजन | Baraut News
बड़ौत (सच कहूँ/सन्दीप दहिया)। संस्कृति पब्लिक स्कूल शबगा में बृहस्पतिवार को कक्षा 8 व 9 के छात्रों के बीच एक वालीबॉल (Volleyball) के मैत्री मैच का आयोजन किया गया जिसमें सभी बच्चों ने बढ चढ कर भाग लिया। मैच की शुरुआत डायरेक्टर दिनेश शर्मा व प्रधानाचार्य हरिदत्त शर्मा ने फीता काट कर किया। छात्रों को खेलो के प्रति प्रोत्साहित करते हुए कहा डायरेक्टर दिनेश शर्मा ने कहा कि खेलों का जीवन में बहुत महत्व है। Baraut News
एक स्वस्थ शरीर मे ही स्वस्थ दिमाग रहता है। अपने शरीर को निरोगी और फिट रहने के लिए प्रतिदिन खेल का अभ्यास करना चाहिए। उन्होंने बताया कि युवाओ के कैरियर में खेलो का अहम योगदान रहा है। मैच में दोनों टीमों के खिलाड़ियों ने एक एक अंक के लिए कड़ा संघर्ष किया। कक्षा 8 की तरफ से मनदीप मान तथा कक्षा 9 की तरफ से आर्यश सरोहा का प्रदर्शन सराहनीय रहा। अंत में दोनों टीमों को संयुक्त विजेता घोषित किया गया तथा ट्राफी देकर सम्मानित किया गया। मैच के रैफरी विनीत कुमार शर्मा रहे। इस अवसर पर संतोष शर्मा, संगीता, अर्चना शर्मा, हिना मान, सोनम चौधरी, नीतू चौधरी, निधी शर्मा और संजय कुमार उपस्थित रहे। Baraut News
यह भी पढ़ें:– छात्र-छात्राओं को समझाई ओडिसी शास्त्रीय नृत्य की मूल बातें