Recruitment : जरुरी सूचना: सहायक आचार्य भर्ती-2023, पदनाम में परिवर्तन!

Recruitment
जरुरी सूचना: सहायक आचार्य भर्ती-2023, पदनाम में परिवर्तन!

आरपीएससीःम्यूजिक इंस्ट्रूमेंट के स्थान पर म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट (सितार) होगा पदनाम

जयपुर। Recruitment : राजस्थान लोक सेवा आयोग द्वारा 22 जून 2023 को जारी सहायक आचार्य (कॉलेज शिक्षा विभाग) भर्ती 2023 के विज्ञापन में पद क्रम संख्या 34 पर अंकित पदनाम म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट के स्थान पर म्यूजिक इंस्ट्रूमेंट (सितार) होगा।

आयोग के संयुक्त सचिव श्री आशुतोष गुप्ता ने बताया कि उपरोक्त पद क्रम के 4 पद आयोग द्वारा पूर्व में विज्ञापित किए गए थे। आयुक्तालय कॉलेज शिक्षा के पत्र दिनांक 16 एवं 19 जुलाई द्वारा उक्त पदनाम का परिवर्तन किया है। इसके फलस्वरूप इस भर्ती परीक्षा के तहत ऑनलाइन आवेदन की अवधि को बढ़ाया गया है। अब अभ्यर्थी 31 जुलाई 2023 की रात्रि 12 बजे तक ऑनलाइन आवेदन कर सकेंगे। इन पदों के नवीनतम वर्गवार वर्गीकरण व अन्य शर्तों के संबंध में शुद्धि पत्र संख्या 01/2023-24 जारी कर दिया है। अभ्यर्थी इसका अवलोकन आयोग की वेबसाइट पर कर सकते हैं। विज्ञापन में उल्लेखित शेष शर्तें यथावत रहेगी। ecruitment

यह भी पढ़ें:– Recruitment: खोज एवं उत्खनन अधिकारी तथा संग्रहाध्यक्ष के पदों पर भर्ती के लिए विज्ञापन जारी

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here