सतर्कता ब्यूरो ने कनिष्ठ सहायक को रिश्वत लेते हुए दबोचा

Ludhiana News
सांकेतिक फोटो

चंडीगढ़ (सच कहूँ ब्यूरो)। पंजाब विजिलेंस ब्यूरो (वीबी) ने शनिवार को होशियारपुर  (Hoshiarpur)जिले की नगर पंचायत माहिलपुर में तैनात कनिष्ठ सहायक शीशपाल को 24 हजार रुपए की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया। वीबी के प्रवक्ता ने बताया कि आरोपी अधिकारी को रविंदर कुमार निवासी ऊना (हिमाचल प्रदेश) की शिकायत पर गिरफ्तार किया गया है। उन्होंने बताया कि रविंदर कुमार ने 14 जुलाई को एंटी करप्शन एक्शन लाइन पर शिकायत दर्ज की थी कि वह अनुभाग अधिकारी के रुप में तैनात थे। नगर पंचायत, माहिलपुर 2011 से 2016 तक और उनके खिलाफ पुलिस स्टेशन माहिलपुर में दर्ज मामले में दोषी पाए जाने के बाद उन्हें 28 दिसंबर 2021 को सेवा से बर्खास्त कर दिया गया था। Chandigarh News

शिकायतकर्ता के अनुसार, उसने अपनी भविष्य निधि धन (पीएफ) राशि 3,40,116 रुपए जारी करने के लिए कार्यकारी अधिकारी (ईओ) के कार्यालय में आवेदन प्रस्तुत किया और उसने ईओ के व्हाट्सएप नंबर पर संदेश भी भेजे। आरोपी कनिष्ठ सहायक शीशपाल ने 22 जून 2023 को शिकायतकर्ता से पीएफ राशि जारी करने के लिए 24 हजार रुपए की रिश्वत की मांग की जो उसने शीशपाल के निजी बैंक खाते में ट्रांसफर कर दिए थे। शिकायत की प्रारंभिक जांच के बाद, वीबी ने आज आरोपी शीशपाल के खिलाफ पुलिस स्टेशन वीबी, जालंधर रेंज में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 के तहत एफआईआर दर्ज करने के बाद उसे गिरफ्तार कर लिया। Chandigarh News

यह भी पढ़ें:– नौकरी लगवाने के नाम पर ठगी करने वाला असम रायफल का फर्जी अधिकारी गिरफ्तार