जमीन विवाद में खेत में घुसकर सगे भाई व भतीजों पर किया हमला

Hanumangarh News
Sanketik photo

भाई पर ट्रैक्टर चढ़ाने का प्रयास, चार नामजद व दो-तीन अन्य पर मुकदमा

हनुमानगढ़। जमीन को लेकर दो सगे भाइयों में चल रहा विवाद इतना गर्मा गया कि एक भाई ने अपने परिवार के सदस्यों के साथ मिलकर दूसरे भाई व उसके परिवार पर हमला कर दिया। खेत मालिक पर ट्रैक्टर चढ़ाकर जान से मारने का प्रयास किया। मारपीट में खेत मालिक व उसके दो पुत्र चोटें लगने से घायल हो गए। इस संबंध में सदर पुलिस थाना में चार नामजद व दो-तीन अन्य के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया है। Hanumangarh News

पुलिस के अनुसार राजकुमार (38) पुत्र पृथ्वीराज कुम्हार निवासी वार्ड 13, गांव जंडावाली ने रिपोर्ट के जरिए मुकदमा दर्ज करवाया कि उनकी पैतृक जमीन चक नम्बर तीन जेडीडब्ल्यू, जंडावाली में है। हिस्से के अनुसार उसके चाचा लेखराम व उसके पिता पृथ्वीराज का परिवार इस जमीन में काश्त कर रहा है। उसके पिता के हिस्से की जमीन में वह व उसका परिवार काश्त कर रहा है तथा जमीन में आने-जाने का रास्ता भी सांझा है। अब उसके चाचा लेखराम व उसके लड़के राजपाल, बिट्टू उनके खेत में आकर लड़ाई-झगड़ा व गाली-गलौज करते हैं तथा जमीन के संबंध में भी विवाद करते हैं।

25 नवम्बर की दोपहर करीब 12 बजे वह, उसके पिता पृथ्वीराज, छोटा भाई लालचन्द व रणजीत कुमार खेत में थे व कृषि कार्य कर रहे थे। तभी राजपाल, बिट्टू पुत्र लेखराम, चाचा लेखराम, यादविन्द्र सिंह पुत्र सुलखन सिंह व दो-तीन अन्य व्यक्ति आए। इनके पास लाठियां, गंडासे व अन्य हथियार थे। यह लोग यादविन्द्र सिंह के ट्रैक्टर में सवार होकर उनके खेत में घुसे। आते ही सभी ने उनके साथ लड़ाई-झगड़ा व गाली-गलौज की। उसके पिता पृथ्वीराज पर ट्रैक्टर चढ़ाकर जान से मारने का प्रयास किया। जब उसने व उसके भाई लालचन्द ने इन लोगों को रोका तो सभी ने उससे, उसके भाई लालचन्द व पिता पृथ्वीराज के साथ मारपीट की।

मारपीट के कारण उसके दाएं पैर पर, लालचन्द के बाएं हाथ पर, मुंह पर होंठ व दांत में चोट लगी। उसके पिता पृथ्वीराज के दाएं पैर के पट पर चोटें लगीं। मौके पर मौजूद रणजीत तथा अन्य खेत पड़ोसियों ने बीच-बचाव किया तो राजपाल वगैरा वहां से भाग गए। अन्यथा यह लोग उन्हें जान से मार देते। उसने इसकी सूचना 112 नम्बर पर कॉल कर पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ बीएनएस की धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर अनुसंधान एएसआई मुसे खां के सुपुर्द किया। Hanumangarh News