सिरसागंज,अशोक कुमार। सिरसागंज थाना सिरसागंज क्षेत्र में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई करते हुए चोरी के मुकदमे में वांछित शातिर हिस्ट्रीशीटर अभियुक्त को पुलिस मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया है। मुठभेड़ में अभियुक्त गोली लगने से घायल हो गया, जिसे पुलिस अभिरक्षा में उपचार के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक फिरोजाबाद सौरभ दीक्षित के निर्देशन में चलाए जा रहे वांछित अभियुक्तों के विरुद्ध अभियान के तहत थाना सिरसागंज पुलिस टीम को मुखबिर से सूचना मिली कि चोरी के मुकदमे में वांछित हिस्ट्रीशीटर चोरी की मोटरसाइकिल पर सवार एक संदिग्ध व्यक्ति किसी वारदात को अंजाम देने की फिराक में ग्राम सराय शेख के आसपास घूम रहा है।
सूचना के आधार पर थाना प्रभारी सिरसागंज वैभव कुमार ने पुलिस टीम के साथ नेशनल हाईवे-19 स्थित सराय शेख मोड़ पर चेकिंग शुरू की। इसी दौरान मोटरसाइकिल सवार संदिग्ध को रोकने का प्रयास किया गया, लेकिन वह भागने लगा। संतुलन बिगड़ने से मोटरसाइकिल गिर गई, जिसके बाद अभियुक्त ने पुलिस टीम पर फायरिंग कर दी। पुलिस की जवाबी कार्रवाई में अभियुक्त के पैर में गोली लगी और उसे मौके से गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान भीकम पुत्र पप्पू, निवासी गिहार कॉलोनी, कस्बा व थाना सिरसागंज, के रूप में हुई है। पुलिस ने पुलिस अभिरक्षा में घायल अभियुक्त को अस्पताल में भर्ती कराया।
क्षेत्राधिकार सिरसागंज अनिवेश कुमार ने बताया कि अभियुक्त थाना सिरसागंज का हिस्ट्रीशीटर एवं जनपद एटा का गैंगस्टर अभियुक्त है। उसके विरुद्ध फिरोजाबाद और एटा जनपद में करीब दो दर्जन मुकदमे दर्ज हैं। पुलिस ने अभियुक्त के कब्जे से एक अवैध तमंचा (315 बोर), एक जिंदा कारतूस, दो खोखा कारतूस तथा चोरी की स्प्लेंडर मोटरसाइकिल बरामद की है। घायल अभियुक्त को पुलिस अभिरक्षा में जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस द्वारा अभियुक्त के विरुद्ध अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है। गिरफ्तार करने में थानाध्यक्ष वैभव कुमार सिंह, उ0नि0 राज नारायण, उ0नि0 भैया लाल, उ0नि0 अशोक कुमार, उ0नि0 प्रेम प्रकाश, हे0कां0 शिव शंकर, हे0कां0 पवन चौधरी, हे0कां0 हीरा लाल, हे0कां0 शिव प्रताप, हे0का0 अनिल कुमार, कां0 रिजाय,कां0 विश्वेंद्र, कां0 अमित कुमार थाना सिरसागंज फिरोजाबाद शामिल रहे।















