Delhi: दिल्ली के महरौली में दिनदहाड़े स्कॉर्पियो सवार युवक पर बदमाशों ने बरसाईं गोलियां

Kairana News
Kairana News: युवती से छेड़छाड़ के विरोध पर भाई पर जानलेवा हमला

Mehrauli Firing: नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली के महरौली क्षेत्र में गुरुवार को उस समय अफरा-तफरी मच गई जब छतरपुर मेट्रो स्टेशन के समीप अज्ञात हमलावरों ने एक स्कॉर्पियो गाड़ी में बैठे युवक पर अचानक गोलीबारी कर दी। यह वारदात दिन के करीब एक बजे हुई। पुलिस के अनुसार हमलावरों ने पीड़ित पर लगभग दस राउंड गोलियां चलाईं। गंभीर रूप से घायल युवक को तुरंत उपचार के लिए अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी हालत चिंताजनक बनी हुई है। Delhi News

घटना की सूचना मिलते ही स्थानीय थाना पुलिस के साथ-साथ दक्षिणी जिला पुलिस उपायुक्त अंकित चौहान घटनास्थल पर पहुंचे। प्राथमिक जांच में पता चला है कि घायल व्यक्ति का नाम अरुण लोहिया है, जो दिल्ली के आया नगर क्षेत्र का निवासी है। घटना के समय वह अपनी स्कॉर्पियो कार में यात्रा कर रहा था। पुलिस को आशंका है कि यह पुरानी रंजिश का मामला हो सकता है, क्योंकि पीड़ित और आरोपी एक ही गांव के रहने वाले हैं और पूर्व में दोनों पक्षों के बीच कई बार विवाद हो चुका है।

आरोपियों की पहचान कर ली गई है

इस संबंध में अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (दक्षिण) अचिन गर्ग ने जानकारी दी कि गोलीबारी की सूचना मिलने के तुरंत बाद पुलिस दल सक्रिय हो गया। प्रारंभिक जांच में यह बात सामने आई है कि आरोपियों की पहचान कर ली गई है और उनकी तलाश के लिए विशेष टीमें गठित की जा चुकी हैं। पुलिस को विश्वास है कि जल्द ही सभी आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

गौरतलब है कि राजधानी दिल्ली में हाल के दिनों में गोलीबारी और हत्याओं की घटनाएं लगातार सामने आ रही हैं, जिससे आमजन के बीच दहशत का माहौल है। इससे पहले 28 अप्रैल को उत्तर-पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में 20 वर्षीय युवक समीर की जोगी बस्ती के भीतर गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।

इसके अलावा 17 अप्रैल को जे-ब्लॉक, सीलमपुर में ही 17 वर्षीय किशोर कुणाल की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई थी, जिससे क्षेत्र में तनाव फैल गया था। इसी प्रकार शाहदरा के जीटीबी एनक्लेव क्षेत्र में 14 अप्रैल को एक युवती की हत्या हुई थी, जिसके आरोपी को पुलिस ने हरियाणा के करनाल से गिरफ्तार किया था। इन घटनाओं ने राजधानी में कानून-व्यवस्था को लेकर कई सवाल खड़े कर दिए हैं। दिल्ली पुलिस इन मामलों की गंभीरता से जांच कर रही है और अपराधियों को जल्द न्याय के कटघरे में लाने के प्रयास किए जा रहे हैं। Delhi News

Bokaro: बोकारो में बाइक सवार बदमाशों ने पिता के साथ घर लौट रहे युवक की गोली मारकर हत्या की