
गाजियाबाद (सच कहूँ /रविंद्र सिंह )। उत्तर प्रदेश सरकार के स्वतंत्र प्रभार राज्य मंत्री नरेंद्र कश्यप ने विजयनगर स्थित जल निगम गेस्ट हाउस में पुलिस कमिश्नर, परिवहन विभाग और गाजियाबाद विकास प्राधिकरण (जीडीए) के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक की। बैठक में कानून व्यवस्था, यातायात प्रबंधन, सड़क हादसों की रोकथाम, जनसुनवाई व्यवस्था और ठंड से बचाव के इंतजामों को लेकर विस्तृत चर्चा की गई।
मंत्री नरेंद्र कश्यप ने स्पष्ट निर्देश दिए कि जनसुनवाई को और अधिक प्रभावी बनाया जाए, आम जनता की शिकायतों पर त्वरित कार्रवाई सुनिश्चित हो तथा किसी भी स्तर पर लोगों को अनावश्यक परेशानी न झेलनी पड़े। उन्होंने ठंड से बचाव के लिए विशेष निर्देश देते हुए रैन बसेरों की व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने और शहर के उन सभी क्षेत्रों का निरीक्षण कराने के निर्देश दिए, जहां हर वर्ष अलाव जलाए जाते हैं।
बैठक में अपराध नियंत्रण, कानून व्यवस्था को और सुदृढ़ करने तथा शहर में बेहतर ट्रैफिक मैनेजमेंट को लेकर भी विस्तार से चर्चा हुई। मंत्री ने सड़क हादसों की रोकथाम के लिए प्रभावी कदम उठाने, यातायात नियमों का सख्ती से पालन कराने और संवेदनशील चौराहों पर विशेष निगरानी रखने के निर्देश दिए। बैठक में यह भी तय किया गया कि सभी प्रशासनिक विभाग आपसी समन्वय से कार्य करेंगे, ताकि गाजियाबाद में कानून व्यवस्था मजबूत बनी रहे और नागरिकों को सुरक्षित एवं सुगम यातायात व्यवस्था मिल सके।














