गुरुग्राम में राजस्थान के कारोबारी से बदमाशों ने मांगी 10 लाख की रंगदारी

Gurugram News
Gurugram News: गुरुग्राम के सेक्टर-48 में कारोबारी के पास बैठकर रंगदारी मांगते बदमाश।

बोले, धंधा करना है तो हमारा खर्च भी उठाना पड़ेगा | Gurugram News

  • घटना के बाद से दहशत में है कारोबारी और उसका परिवार

गुरुग्राम (सच कहूँ न्यूज)। Gurugram News: यहां एक कारोबारी से बदमाशों ने 10 लाख रुपये रंगदारी मांगी है। पीड़ित कारोबारी का कहना है कि बदमाशों ने उसे धमकी दी कि अगर धंधा करना है तो हमारा खर्चा भी उठाना पड़ेगा। पुलिस प्रवक्ता संदीप कुमार ने मंगलवार को बताया कि पीड़ित की शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज करके आरोपियों की गिरफ्तार के प्रयास शुरू कर दिए हैं। Gurugram News

जानकारी के अनुसार यहां सेक्टर-48 में राजस्थान निवासी राम प्रसाद की प्रिंटिंग पे्रस है। उनकी प्रिंटिंग प्रेस पर एक मर्सिडीज कार में सवार होकर चार बदमाश आए। कार का नंबर उत्तर प्रदेश का था। उन्होंने प्रिंटिंग प्रेस पर आकर सीधे रंगदारी मांगी। राम प्रसाद के पास बैठकर ही बदमाशों ने उसे रंगदारी की धमकी दी। उन्होंने राम प्रसाद को 10 लाख रुपये रंगदारी की मांग करते हुए उसे ना देने पर जान से मारने की धमकी दी। राम प्रसाद ने रंगदारी देने से इनकार किया तो बदमाशों ने उसकी दुकान बंद करने की चेतावनी दी। इतना ही नहीं उन्होंने धमकी दी कि अगर दुकान खोली गई तो उसे गोली मार दी जाएगी। उसके परिवार को बर्बाद कर दिया जाएगा। Gurugram News

बदमाशों ने यह भी कहा कि वे हाल ही में जेल से रिहा हुए हैं। धमकी को हल्के में ना लेना। पीड़ित धमकी देने के बाद चारों आरोपी मर्सिडीज कार में सवार होकर वहां से चले गए। इस घटना के बाद से राम प्रसाद व उसका परिवार दहशत में जी रहा है। सभी डरे हुए हैं। पुलिस से जान-माल की सुरक्षा की मांग परिवार ने की है। सदर थाना पुलिस ने इस मामले में केस दर्ज करके बदमाशों की तलाश शुरू कर दी है। थाना प्रभारी सुनील कुमार का कहना है कि घटना की जांच करने के साथ उत्तर प्रदेश नंबर की उस मर्सिडीज की भी तलाश की जा रही है, जिसमें सवार होकर बदमाश आए थे।

यह भी पढ़ें:– खनन विभाग ने 2 वाहन किए सीज, 6.71 लाख जुर्माना