ससुराल पक्ष के लोगों ने की युवक की धुनाई

Kairana News
सांकेतिक फोटो

हनुमानगढ़ (सच कहूँ न्यूज)। टाउन थाना (town police station) क्षेत्र के गांव चौहिलांवाली निवासी एक युवक के साथ उसके ससुराल पक्ष के लोगों ने मारपीट कर डाली। मारपीट करने वालों में युवक की पत्नी भी शामिल रही। ससुराल पक्ष के लोग लाठी-डण्डों से ताबड़तोड़ वार कर युवक को मरणासन्न हालात में छोडक़र भाग गए। कुछ दिन तक युवक अस्पताल में भर्ती रहा। अब छुट्टी मिलने पर उसने टाउन पुलिस थाना पहुंचकर अपनी पत्नी, ससुर, दो सालों व एक अन्य जने के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। Hanumangarh News

मां के साथ भी मारपीट की | Hanumangarh News

जानकारी के अनुसार राजेन्द्र वर्मा (40) पुत्र बृजलाल कुम्हार निवासी वार्ड 9, गांव चौहिलांवाली ने लिखित रिपोर्ट दी कि 18 सितम्बर को सुबह के समय वह घर पर था। तभी उसका ससुर मुखराम पुत्र शेराराम, साला राकेश कुमार पुत्र मुखराम, कृष्ण पुत्र मुखराम निवासी गणेशगढ़, पत्नी सन्तोष व एक अन्य व्यक्ति लाठी-डण्डे लेकर घर में घुसे और उसे घसीट कर घर से बाहर ले गए व लाठी डण्डों से वार किए। उसकी मां नारायणी देवी छुड़ाने आई तो उसके साथ भी मारपीट की। मारपीट कर यह लोग उसे मरणासन्न हालात में छोडक़र भाग गए। उसके पुत्र ने पुलिस को फोन किया और राजकीय जिला चिकित्सालय में भर्ती करवाया। पुलिस ने संबंधित धाराओं के तहत मुकदमा दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल जसवंत सिंह के सुपुर्द की है। Hanumangarh News

यह भी पढ़ें:– कनिष्ठ सहायक के साथ हाथापाई का मामला, महिला श्रमिक ने दर्ज करवाया मुकदमा

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here