शराब ठेकेदार को मोटा मुनाफा देंने के चक्कर में आबकारी विभाग भूला अपनी ही पॉलिसियां

Pratap Nagar News
Pratap Nagar News: शराब ठेकेदार को मोटा मुनाफा देंने के चक्कर में आबकारी विभाग भूला अपनी ही पॉलिसियां

प्रताप नगर (सच कहूँ/राजेंद्र कुमार)। Pratap Nagar News: आबकारी विभाग विभाग शराब ठेकेदार को मोटा मुनाफा देने के चक्कर में अपनी ही पॉलिसी भूल गया है। सभी नियमों को ताक पर रखकर चल रहे हैं नेशनल हाईवे पर शराब के ठेके। अधिकतर शराब के ठेके आबकारी विभाग के नियम पूरे नहीं कर रहे और आबकारी विभाग इन नियमों को दरकिनार कर रहा है। इतना ही नहीं शराब ठेकेदार भी नियमों की जमकर धज्जियां उड़ा रहे है। Pratap Nagar News

नए सेशन में नीलाम हुए अधिकतर शराब के ठेके नियम पूरे नहीं कर रहे है। जगाधरी से लेकर कलेसर तक अधिकतर शराब के ठेके नियम पूरे नहीं किए बिना नेशनल हाईवे के किनारों पर खोले गए है। नेशनल हाइवे से शराब के ठेके की दूरी लगभग 250 मीटर होनी चाहिए लेकिन अधिकतर शराब के ठेके 100 मीटर से भी कम दूरी पर खोले गए है। आबकारी विभाग शराब ठेकेदारो को मोटे मुनाफे के चक्कर में नियमों को ताक पर रख रहे हैं। इस बारे में आबकारी विभाग के जिला अधिकारी आलोक पासी ने बताया कि इस प्रकार की उन्होंने अपने स्टाफ को नियम पूरे ना करने वाले शराब ठेकों पर करवाई के लिए स्टाफ को निर्देश दे दिए हैं। जल्द ही सब ठेकों पर कार्रवाई की जाएगी।

यह भी पढ़ें:– निर्माण कार्यों की गुणवत्ता में कोई कमी बर्दाश्त नहीं होगी: सुनीता दयाल