राजस्थान में राजधानी जयपुर सहित कई स्थानों पर हुई वर्षा

Rain in Rajasthan sachkahoon

जयपुर l राजस्थान में राजधानी जयपुर सहित कई स्थानों पर शुक्रवार देर रात बरसात हुई और इससे ठंड बढ़ गई। मौसम में आये बदलाव से देर रात में बारिश(Rain in Rajasthan) शुरू हुई जो रुक रुक जयपुर, अलवर, सीकर, गंगानगर, बीकानेर, जोधपुर सहित कई स्थानों पर बरसात दर्ज की गई तथा अन्य कई जगहों पर बूंदाबांदी के समाचार है। मौसम विभाग के अनुसार जयपुर में 8.2 मिलीमीटर वर्षा दर्ज की गई जबकि प्रदेश में सीकर जिले के फतेहपुर में सर्वाधिक 16.5 मिलीमीटर वर्षा रिकार्ड की गई।

इसी तरह झुंझुनूं जिले के पिलानी में 10.3, अलवर में 6.6, सीकर में छह, टोंक जिले के वनस्थली में 6.8, करौली एवं धौलपुर में 3.5-3.5, बूंदी एवं सवाईमाधोपुर में तीन-तीन, बीकानेर में 2.8, गंगानगर में 2.6, जोधपुर में एक, जालोर एवं बारां में 0.5-0.5 एवं उदयपुर में 0.2 मिलीमीटर बारिश हुई। इसके अलावा कई स्थानों पर बूंदाबांदी की खबर है।

इससे अधिकतम तापमान सामान्य से आठ डिग्री सेल्सियस तक कम रिकॉर्ड किया गया और कोटा में सामान्य से आठ डिग्री सेल्सियस की कमी के साथ 16.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। इसी तरह अलवर में अधिकतम तापमान सामान्य से सात डिग्री कमी के साथ 14.6 डिग्री सेल्सियस, गंगानगर में सामान्य से पांच डिग्री कमी के साथ 16.7, चुरू में पांच डिग्री की कमी के साथ 18.5, जयपुर में तीन डिग्री कमी के साथ 19.5 एवं बीकानेर में दो डिग्री कमी के साथ 22 डिग्री सेल्सियस रहा।

हालांकि प्रदेश में न्यूनतम तापमान जयपुर सहित अधिकतर स्थानों पर सामान्य से अधिक रहा। बरसात(Rain in Rajasthan) के बाद दिन में बादल छाए रहने एवं सर्द हवा के कारण ठंड बढ़ गई। जगह जगह अलाव जलाकर कड़ाके की सर्दी से बचने का प्रयास करते नजर आए।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।