ग्रामीणों ने प्रशासन व ग्राम प्रधान पर लगाए गोवंशों की अनदेखी का आरोप, चौकीदार की अनुपस्थिति में आवारा कुत्तों ने बीमार गोवंश को नोच डाला
- ग्रामीणों ने गोवंशों को वक्त पर चारा-पानी नही मिलने का लगाया आरोप, बदहाल व्यवस्था के चलते गौशाला में असमय दम तोड़ रहे गोवंश
कैराना (सच कहूँ न्यूज़)। Kairana News: गांव जंधेड़ी की गौशाला में गोवंशों की दुर्दशा पर ग्रामीणों का आक्रोश फूट पड़ा। मंगलपुर व जंधेड़ी के ग्रामीणों ने गौशाला में पहुंचकर प्रशासन व ग्राम प्रधान पर लापरवाही व गोवंशों की अनदेखी के आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा-प्रदर्शन किया। बाद में मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा कर रहे ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत किया। Kairana News
शनिवार को मंगलपुर व जंधेड़ी के ग्रामीण बनारसी दास, पालेराम, सुरेश प्रधान, श्रीपाल कश्यप, रामनिवास, देवचंद, पप्पन कश्यप, महीपाल, नितिन, रविन्द्र, अंजू प्रधान, सतपाल, सावन, विपिन, तेजपाल, रामकुमार, रामरती देवी, रणभीरी, राहुल, जोगिंदर आदि गांव के बाहर स्थित गौशाला में पहुंचे। जहां पर उन्होंने गोवंशों की दुर्दशा का आरोप लगाते हुए जमकर हंगामा-प्रदर्शन किया। ग्रामीणों का आरोप था कि प्रशासन व ग्राम प्रधान की लापरवाही व अनदेखी के चलते गोवंश बदहाली का शिकार हो रहे है। गोवंशों को वक्त पर चारा-पानी नही मिल रहा है, जिसके चलते वह भूख से बिलबिलाकर दम तोड़ रहे है। आरोप है कि बीमार गोवंशों के लिए उपचार व दवाइयों की कोई व्यवस्था नही है, जिस कारण वह असमय मौत के मुंह में समा रहे है।
चौकीदार की अनुपस्थिति में बीमार गोवंश को कुत्ते नोच-नोचकर खा रहे है, जिसकी वीडियो भी ग्रामीणों के द्वारा बनाई गई है। आरोप है कि विगत शुक्रवार को एक गोवंश बीमार हो गया था, लेकिन समय पर इलाज नही मिलने पर उसने दम तोड़ दिया। ग्रामीण गोवंशों की बदहाली के लिए जिम्मेदार लोगों के खिलाफ सख्त कार्यवाही किये जाने की मांग कर रहे थे। मामले की सूचना पर हलका दारोगा यशपाल सिंह सोम मौके पर पहुंचे तथा हंगामा कर रहे ग्रामीणों को समझा-बुझाकर शांत किया। ग्रामीण एसडीएम को मौके पर बुलाने की बात कर रहे थे। हालांकि बाद में ग्रामीण ग्राम प्रधान आरिफ चौधरी द्वारा गौशाला में व्यवस्थाओं में सुधार करने के आश्वासन पर अपने घरों को लौट गए।
गौशाला से गोवंशों के गायब होने के भी लगते रहे है आरोप | Kairana News
जंधेड़ी गांव की गौशाला पहले भी चर्चाओं में रही है। यहां गोवंशों की दुर्दशा के आरोप पूर्व में भी लगते रहे है। इसी वर्ष हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने तहसील मुख्यालय पर पहुंचकर जबरदस्त हंगामा-प्रदर्शन किया था। उन्होंने ज्ञापन-पत्र सौंपकर गौशाला से गोवंशों के गायब होने के आरोप लगाए थे। कार्यकर्ताओं ने प्रशासन से गोवंशों की देखभाल व अन्य व्यवस्थाओं में भी सुधार कराए जाने की मांग की थी।
बाद में 09 जून 2025 को तहसील मुख्यालय पर आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस के पश्चात डीएम अरविंद चौहान व एसपी रामसेवक गौतम ने मातहतों के साथ में जंधेड़ी गौशाला का निरीक्षण किया था। उन्होंने व्यवस्थाओं को परखने के पश्चात इन्हें दुरुस्त करने को कहा था। हालांकि डीएम के निर्देशों पर कोई खास अमल नही किया गया, जिसका परिणाम शनिवार को ग्रामीणों के हंगामा-प्रदर्शन के रूप में देखने को मिला।
ग्रामीणों के हंगामे के बाद डीएम-एसपी ने किया गौशाला का निरीक्षण
शनिवार को गांव मंगलपुर व जंधेड़ी के ग्रामीणों के गौशाला में गोवंशों की दुर्दशा पर किये गए हंगामे के पश्चात डीएम शामली अरविंद चौहान व एसपी नरेंद्र प्रताप सिंह मौके पर पहुंचे। जहां पर उन्होंने व्यवस्थाओं का जायजा लिया। डीएम ने गोवंशों के लिए पर्याप्त मात्रा में चारे-पानी का इतंजाम करने के निर्देश दिए। उन्होंने मौके पर उपस्थित एसडीएम कैराना निधि भारद्वाज को ग्रामीणों के आरोपो की जांच कराकर रिपोर्ट प्रेषित करने के निर्देश दिए है।
जिलाधिकारी ने गौशाला के केयरटेकर के विरुद्ध रिपोर्ट दर्ज कराने को कहा है। साथ ही, एसडीएम से ग्राम प्रधान की जिम्मेदारी व भूमिका की रिपोर्ट देने हेतु निर्देशित किया है। इस दौरान कोतवाली प्रभारी निरीक्षक समयपाल अत्री, एडीओ पंचायत राहुल पंवार आदि मौजूद रहे। वहीं, एसडीएम कैराना का कहना है कि गौशाला के केयरटेकर के खिलाफ लापरवाही बरतने के आरोप में रिपोर्ट दर्ज कराई जाएगी। इसके अलावा, ग्राम प्रधान की जवाबदेहिता व जिम्मेदारी की भी जांच की जा रही है। Kairana News
यह भी पढ़ें:– सब्जी की दुकान में पेट्रोल छिड़ककर युवक ने लगाई आग















