“गाजियाबाद नगर निगम ने आरोपों को बताया बेबुनियाद: जलभराव के मामले में अमित किशोर की शिकायत पर निगम का जवाब”, कहा
गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। Ghaziabad News: अमित किशोर द्वारा नगर निगम की कार्यप्रणाली पर उठाए गए सवालों पर अब निगम ने आधिकारिक प्रतिक्रिया दी है। निगम ने स्पष्ट किया है कि पेशेवर शिकायतकर्ता अमित किशोर की ओर से दर्ज की गई शिकायत निहित स्वार्थों के चलते की गई है और इसका उद्देश्य केवल नगर निगम की छवि को धूमिल करना है। Ghaziabad News
नगर निगम द्वारा जारी स्पष्टीकरण में कहा गया है कि अमित किशोर ने जिस वाहन की तस्वीर प्रस्तुत की है, वह दिल्ली नंबर की है और जांच में पाया कि उसमें जलभराव जैसा कोई स्पष्ट प्रमाण नहीं दिखता। निगम के अनुसार, उक्त फोटो में यह साफ देखा जा सकता है कि गाड़ी के टायर तक पानी नहीं है। साथ ही, यह भी कहा गया है कि वाहन की खराबी मानसूनी जलभराव से हुई है, इसका कोई तकनीकी या विशेषज्ञ प्रमाण अब तक प्रस्तुत भी नहीं किया गया है।
जल निकासी को लेकर नगर निगम ने तैयारी पर दिया जोर
नगर निगम ने दावा किया है कि इस वर्ष रिकॉर्ड स्तर की बारिश के बावजूद गाजियाबाद शहर में जलभराव की स्थिति नियंत्रित रही है। निगम की ओर से समय रहते सभी नालों की सफाई की गई, ड्रोन से निगरानी की गई और जल निकासी के लिए पंप सेट पहले से ही स्थापित किए गए। नगर निगम जलकल विभाग द्वारा चिन्हित जलभराव वाले ‘हॉटस्पॉट’ क्षेत्रों में विशेष व्यवस्था की गई थी। Ghaziabad News
शहरीकरण को बताया चुनौती, दिया समाधान का भरोसा
निगम ने यह भी कहा कि शहर में तीव्र गति से हो रहे शहरीकरण और आवश्यकता से अधिक निर्माण के कारण नालों पर दबाव बढ़ रहा है, जिससे जल निकासी में बाधाएं उत्पन्न होती हैं। इसके बावजूद निगम इस चुनौती से निपटने के लिए पूरी तरह से तत्पर है और समाधान हेतु ठोस कदम उठा रहा है।
“एनसीआर में सबसे कम जलभराव गाजियाबाद में”
निगम के दावे के अनुसार, एनसीआर के अन्य शहरों की तुलना में गाजियाबाद में जलभराव की समस्या सबसे कम देखने को मिली है। समय पर की गई कार्रवाई और उपकरणों की मदद से जल निकासी कार्य को प्राथमिकता दी गई, जिससे आमजन को राहत मिली।निगम ने अमित किशोर की शिकायत को निराधार बताते हुए कहा है कि शहर के हित में किए जा रहे कार्यों की उपेक्षा कर इस प्रकार के आरोप लगाना केवल दुष्प्रचार है।
यह भी पढ़ें:– School News: गैर मान्यता प्राप्त स्कूलों पर कार्रवाई करने की तैयारी में जिला शिक्षा विभाग