Bulandshahr: रास्ते के विवाद में ग्राम ईलना में चले दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे

Bulandshahr
Bulandshahr रास्ते के विवाद में ग्राम ईलना में चले दो पक्षों में जमकर लाठी डंडे

आधा दर्जन घायल पुलिस ने जांच शुरू की

Bulandshahr। औरंगाबाद थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम ईलना में रास्ते के विवाद में एक ही बिरादरी के दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई। बताया जाता है कि गांव के समय सिंह की पुत्री रजनी अपनी माता बाला के साथ खेतों की ओर जा रही थी। खेत मालिक चंद्र किरन और उसकी पत्नी सुनहरी देवी अपने खेत में काम कर रहे थे। उन्होंने दोनों को आता देख अपने खेत में से होकर ना निकलने की बात कही तो दोनों पक्षों में गाली गलौज शुरू हो गई।

रजनी ने अपने घर जाकर अपने परिजनों को बताया तो उन्होंने मौके पर पहुंचकर चंद्र किरन और उसकी पत्नी सुनहरी देवी को लाठी डंडों से मारपीट कर लहूलुहान कर दिया। माता पिता की ठुकाई होने की जानकारी होने पर चंद किरन का पुत्र गोपाल वहां पहुंचा और दोनों पक्षों में जमकर लाठी डंडे चले। चंद्र किरन सुनहरी गोपाल के अलावा समयसिंह पक्ष के भी हल्की-फुल्की चोटें आई।

पुलिस ने चंद्र किरन सुनहरी देवी और गोपाल की डाक्टरी कराई। रिपोर्ट अभी दर्ज नहीं हुई है पुलिस मामले की जांच पड़ताल कर रही है।दो माह पूर्व भी दोनों पक्षों में मारपीट हुई थी जिसमें गोपाल का पुत्र अंकुश घायल हो गया था। बाद में लोगों ने आपसी सहमति से निपटारा करा दिया था। थाना प्रभारी जितेंद्र सिंह ने बताया कि चंद्र किरन की तहरीर आ गई है मामला दर्ज किया जाएगा। जांच पड़ताल जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here