पिछले 28 दिनों में विश्वभर में 2.61 लाख लोगों की कोरोना से मौत

corona worldwide sachkahoon

वाशिंगटन (एजेंसी)। दुनियाभर में कोरोना (Corona Worldwide) संक्रमण के मामले 44.50 करोड़ को पार कर गए हैं। वहीं मृतकों की संख्या करीब 60 लाख के करीब पहुंच गयी है। पिछले 28 दिनों में दुनियाभर में कोरोना के पांच करोड़ 22 लाख से अधिक केस सामने आए हैं, जबकि 2.61 लाख लोगों ने महामारी से जान गंवा दी है। इस दौरान 53.54 करोड़ लोगों का टीकाकरण हुआ है। इसके साथ ही विश्व में कोरोना संक्रमण के मामले 44.50 करोड़ हो गए।

इस महामारी से अब तक कुल 59.94 लाख से अधिक लोगों की मौत हुई है। जबकि 10.57 अरब से ज्यादा लोगों को कोरोना वैक्सीन की डोज लगाई जा चुकी है। अमेरिका की जॉन हॉपकिन्स यूनिवर्सिटी के अनुसार, वर्तमान में कोरोना के वैश्विक मामलों की संख्या 445,005,937 तक पहुंच गयी है, जबकि संक्रमण से मरने वालों आंकड़ा 5,994,717 हो गया है। अब तक दुनिया भर में कोरोना के कुल 10,579,066,920 टीके लगाए चुके हैं।

भारत इस सूची में दूसरे पायदान पर

सर्वाधिक कोरोना (Corona Worldwide) मामलों की सूची में अमेरिका पहले स्थान पर है, जहां अब तक 79,265,726 लोग संक्रमित हुए हैं और 958,437 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में 553,006,972कोरोना की डोज लगाई जा चुकी है। भारत इस सूची में दूसरे पायदान पर है जहां कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 42,957,477 तक पहुंच गई है जबकि 514,878 लोगों की कोरोना से मौत हुई है।

देश में अब तक कोरोना वैक्सीन की 1,787,534,097 डोज दी गई हैं। ब्राजील में अभी तक 29,040,800 लोग महामारी की चपेट में आ चुके हैं जबकि इसके कारण 652,216 लोग काल के गाल में समा गये हैं। देश में अब तक कोरोना के 39,41,11,796 टीके लगाये चुका है।

फ्रांस में अब तक 153,013,512 कोविड वैक्सीन दी जा चुकी

फ्रांस में कोरोना से 23,191,580 लोग प्रभावित हो चुके हैं 140,264 लोगों की जान जा चुकी है। देश में अब तक 153,013,512 कोविड वैक्सीन दी जा चुकी हैं। ब्रिटेन में अभी तक 19,256,835 के लोग कोरोना संक्रमित हुए हैं, जबकि इस महमारी से 162,582 लोगों काल के गाल में समा गए हैं।

देश में अब तक 141,332,259 वैक्सीन डोज दी जा चुकी हैं। रूस में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 16,619,507 हो गई है। यहां महामारी से अब तक 348,467 लोगों ने अपनी जान गंवाई है। देश में अब तक 160,957,155 कोविड टीके दिये गए हैं।

स्पेन में कोरोना से अब तक 11,100,428 लोग संक्रमित

जर्मनी में वैश्विक महामारी से अभी तक 15,723,907 लोग संक्रमित हुए हैं। देश में मृतकों का आंकड़ा 124,057 तक पहुंच गया है। देश में कोरोना मामलों में उछाल देखा जा रहा है और यहां अभी तक 170,426,609 कोरोना टीके दिये जा चुके हैं। तुर्की में कोरोना संक्रमितों की कुल संख्या 14,326,217 हो गई है।

देश में कोरोना (Corona Worldwide) संक्रमण से अब तक 95,379 लोग जान गंवा चुके हैं। देश में कोरोना वायरस के 145,972,393 टीके लगाए जा चुके हैं। इटली में कोरोना मामले 12,990,223 तक पहुंच गए हैं जबकि देश में मृतकों का आंकड़ा 155,782 हो गया है। पिछले 28 दिनों में इटली में कोरोना के 1,499,258 मामले दर्ज किये गए जबकि 7,442 लोगों की महामारी से मृत्यु हुई। यहां अब तक कोरोना की 134,540,099 डोज लगायी जा चुकी है।

स्पेन में कोरोना से अब तक 11,100,428 लोग संक्रमित हुए हैं तथा 1,00,413 लोगों की मौत हो चुकी है। देश में कोरोना 98,615,715 टीके लगाए जा चुके है। भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में अब तक 1,513,503 कोरोना मामले दर्ज किये गए हैं। यहां 30,258 लोगों की कोरोना से मौत हुई है और 215,539,999 कोरोना वैक्सीन दी जा चुकी हैं।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here