गुरूग्राम सफाई महाअभियान: दरबारीपुर व हसनपुर को राजस्थान के सेवादारों ने कुछ ही मिनटो में किया चकाचक

Gurugram Cleanliness Campaign sachkahoon

गुरूग्राम (सच कहूँ टीम)। गुरूग्राम को एक बार फिर आज स्वच्छता की सौगात मिलेगी। अवसर था डेरा सच्चा सौदा द्वारा चलाए जा रहे हो पृथ्वी साफ, मिटे रोग अभिशाप स्वच्छ भारत अभियान के 33 वें चरण का। शाह सतनाम जी ग्रीन एस वेल्फेयर फोर्स विंग के 4 लाख सेवादारों ने गुरूग्राम शहर को अलग-अलग जोनों में बांटा गया है।

वहीं दरबारीपुर ब्लॉक सोहना जो कि राजस्थान स्टेट के द्वारा यह जोन नंबर 6 बनाया गया है जिसमें दरबारीपुर में हसनपुर गांव शामिल है। दरबारीपुर व हसनपुर को सेवादार ने कुछ ही मिनटो में चकाचक बना दिया। उधर दरबारीपुर गांव में सरपंच वीरेंद्र सिंह उर्फ पप्पू व पूर्व सरपंच भंवर सिंह के नेतृत्व में विनती बोलकर सफाई महा अभियान का शुभारंभ किया गया है। गांव के तीनों और 3 गांव है जिनको साध-संगत साफ करेगी Gurugram Cleanliness Campaign sachkahoonसेवा करने की बात करना आसान है लेकिन जब उसे करना पड़ता है तो शेर का जिगरा चाहिए डेरा सच्चा सौदा के सेवादारों का सफाई महा अभियान का कार्य बेमिसाल है इसकी जितनी प्रशंसा की जाए उतनी कम है

भंवर सिंह पूर्व सरपंच दरबारीपुर

डेरा सच्चा सौदा ने गांव में सफाई महा अभियान चलाया है इसका मैं तहे दिल से शुक्रिया व्यक्त करता हूं सेवादार भाइयों के इस सेवा कार्य से ग्राम वासियों को भी सफाई के प्रति जागरूकता आएगी और वह अपना घर स्वच्छ रखेंगे।

वीरेंद्र सिंह सरपंच गांव दरबारीपुर

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।