व्यवस्थाओं में जुटे नजर आए समाजसेवी, प्रशासनिक अधिकारी
- रोटी बैंक संस्था द्वारा लगाया गया फलाहार कैंप
फिरोजाबाद/शिकोहाबाद (सच कहूँ न्यूज़)। Shikohabad News: सावन माह में नगर की सड़कों पर कांवड़ियों के बम-बम भोले के जयकारे गूंज रहे। रविवार को सुबह से कांवड़ ले जाने वाले कांवड़िए सड़कों से गुजरते हुए देखे जा रहे थे । इधर कांवडियों के लिए नगरवासियों ने जगह-जगह फल वितरण, पानी आदि पिलाने को कैंप लगाए हैं। सावन माह में नगर की सड़कों पर कांवड़ियों के बम-बम भोले के जयकारे गूंज रहे। Firozabad News
श्रावण में भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए हजारों की संख्या में श्रद्धालु बटेश्वर में कांवड़ चढ़ाने जाते हैं। यह कांवड़िए कासगंज जिले के सोरों कस्बा से कांवड़ भरकर लाते हैं। वह 100-125 किमी. लंबी पैदल यात्रा करके आगरा जनपद के बटेश्वर में भोलेशंकर के मंदिर में पहुंचकर कावंड़ चढ़ाते हैं। विभिन्न स्थानों पर पुलिस की भी व्यवस्था लगाई गयी है। वहीं विभिन्न चौराहों , तिराहों पर भी पुलिसकर्मीयो की ड्यूटी लगाई है। वहीं यातायात व्यवस्था को लेकर शनिवार रात से ही जसराना मार्ग पर रूट का डाइवर्जन कर दिया गया था। Firozabad News
इधर कांवड़ियों को फलाहार आदि के लिए एटा चौराहा पर रोटी बैंक संस्था की तरफ से कैंप लगाया गया है। इस मौके पर अध्यक्ष वरुण सिंघल अप्पू, रोटी बैंक संस्था संयोजक/पालिकाध्यक्ष पति राजीव गुप्ता, अश्वनी कुमार सिंह, प्रिंस जैन समेत अन्य पदाधिकारीगण रविवार को फल, पानी, जूस आदि वितरित करते दिखे। वहीं एसपी देहात त्रिगुन बिसेन, क्षेत्राधिकारी प्रवीण कुमार तिवारी, थाना प्रभारी अनुज कुमार राणा व्यवस्थाओं की निगरानी करते दिखे।
यह भी पढ़ें:– जानलेवा हमले का वांछित आरोपी दबोचा, जेल रवाना