रन फॉर ग्रीन मैराथन में लोगों ने शहर को हरा-भरा बनाने का दिया संदेश

Gurugram News
रन फॉर ग्रीन मैराथन के विजेताओं को सम्मानित करते नगर निगम आयुक्त।

निगमायुक्त बांगड़ ने ग्रीन, स्वच्छ एवं बेहतर गुरुग्राम बनाने का किया आह्वान

गुरुग्राम (सच कहूँ न्यूज)। नगर निगम गुरुग्राम के आयुक्त डा. नरहरि सिंह बांगड़ ने नागरिकों से ग्रीन, स्वच्छ एवं बेहतर गुरुग्राम बनाने में सहयोग का आह्वान किया। प्रत्येक नागरिक मानसून के दौरान अधिक से अधिक पौधे लगाए तथा उनका पालन-पोषण करेें। यह ना केवल महत्वपूर्ण है, बल्कि समय की मांग भी है। वे रविवार को सेक्टर-102 में ज्ञानप्रभा फाउंडेशन द्वारा आयोजित रन फॉर ग्रीन मैराथन में बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। Gurugram News

सेक्टर-102 में आयोजित रन फॉर ग्रीन मैराथन में पहुंचे निगमायुक्त

उन्होंने कहा कि इस मैराथन के आयोजन के माध्यम से जागरूकता बढ़ाना ज्ञानप्रभा फाउंडेशन की सराहनीय पहल है। सुबह के समय इतनी बड़ी भीड़ देखकर वे वास्तविक में प्रभावित हुए हैं। उन्होंने कहा कि नगर निगम में ऐसी पहल को बढ़ावा देने और समर्थन देने में अग्रणी रहेगा, जिसमें समाज को शामिल करने के लिए पर्यावरण उन्मुख गतिविधियों की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि अब समय आ गया है कि हम अधिक से अधिक पेड़ लगाएं, ताकि हमारा पर्यावरण स्वच्छ बने और हम अपनी आने वाली पीढ़ी के लिए एक बेहतर शहर का निर्माण करें। Gurugram News

गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण के अतिरिक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी सुभाष यादव ने प्रतिभागियों की सराहना की तथा कहा कि वे 10 किलोमीटर और 5 किलोमीटर की दौड़ में भाग लेने के लिए दूर-दूर से कार्यक्रम स्थल तक पहुंचे हैं। उन्होंने कहा कि यह ज्ञान प्रभा फाउंडेशन द्वारा द्वारका एक्सप्रेस-वे के सेक्टर-99 से 115 के निवासियों के सहयोग से आयोजित लगातार दूसरी मैराथन है।

पौधारोपण से ही रोका जा सकता है बढ़ता तापमान: लवासा

वरिष्ठ सेवानिवृत आईएएस अधिकारी भारत के पूर्व वित्त सचिव अशोक लवासा ने कहा कि इस आयोजन का सबसे अच्छा हिस्सा ज्ञानप्रभा फाउंडेशन द्वारा पौधों का वितरण है। संस्था के धनंजय झा को इस आयोजन का नेतृत्व करने के लिए बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि देश में प्रति वर्ष तापमान का बढ़ना अच्छा संकेत नहीं है। इस छिपे हुए खतरे से निपटने का एकमात्र तरीका पेड़ा लगाकर हरियाली को बढ़ावा देना है। Gurugram News

Narendra Modi Oath Ceremony LIVE Updates: नरेंद्र मोदी ने लगातार तीसरी बार ली प्रधानमंत्री पद की शपथ…