करहल तिराहे हुए गोली कांड में पुलिस ने महज 2 घंण्टे में अभियुक्त निर्मल को चाकू सहित किया गिरफ्तार

Sirsaganj News
Sirsaganj News: करहल तिराहे हुए गोली कांड में पुलिस ने महज 2 घंण्टे में अभियुक्त निर्मल को चाकू सहित किया गिरफ्तार

सिरसागंज/फिरोजाबाद (सच कहूँ/अशोक कुमार)। Sirsaganj News: आपसी विवाद में 4 जुलाई 2025 सोमवार को कस्बा सिरसागंज के करहल तिराहे पर दिलीप उर्फ बल्लू पुत्र ओमप्रकाश निवासी सिरसाखास सिरसागंज के ऊपर जान से मारने की नीयत तमन्चे से फायर व चाकू से हमला कर घायल कर दिया था। पुलिस ने तत्काल मौके पर पहुंचकर घायल को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया था। Sirsaganj News

घायल दिलीप की पत्नी मीरा देवी की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया। जिसमे 1.अमित उर्फ शेरा यादव पुत्र मन्ती निवासी सेवापुर थाना सिरसागंज फिरोजाबाद 2.धर्मेन्द्र कुमार पुत्र रामबहादुर निवासी सेवापुर थाना सिरसागंज फिरोजाबाद 3.निर्मल पुत्र जितेन्द्र सिंह निवासी सूरजपुर दुगमई थाना सिरसागंज फिरोजाबाद को मुकदमे में नामजद किया गया। Sirsaganj News

थाना प्रभारी सिरसागंज वैभव कुमार ने उच्च अधिकारियों के निर्देशन में पुलिस टीम गठित कर मात्र 2 घंटे में दिलीप पर चाकू से हमला करने वाले अभियुक्त निर्मल पुत्र जितेन्द्र सिंह निवासी सूरजपुर दुगमई थाना सिरसागंज फिरोजाबाद को हत्या के प्रयास में प्रयुक्त चाकू सहित गिरफ्तार किया। पुलिस ने आर्म्स एक्ट का मुकदमा दर्ज कर अभियुक्त को जेल भेज दिया। गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में थाना प्रभारी वैभव कुमार सिंह,उ0नि0 भैयालाल, उ0नि0 विनीत कुमार, हे0का0 शिवशंकर, हे0का0 पवन कुमार, का0 अमित सिंह थाना सिरसागंज फिरोजाबाद शामिल रहे।