UP Crime: गाजियाबाद। पुलिस ने गुरुवार को बताया कि किराया वसूलने गई एक 48 वर्षीय महिला की उसके ही किराएदारों द्वारा हत्या किए जाने का सनसनीखेज मामला सामने आया है। यह घटना गाजियाबाद की एक आवासीय सोसाइटी में घटित हुई।पुलिस के अनुसार मृतका की पहचान दीपशिखा शर्मा के रूप में हुई है। असिस्टेंट कमिश्नर ऑफ पुलिस (नंदग्राम) उपासना पांडे ने जानकारी दी कि यह वारदात ऑरा चिमेरा सोसाइटी में रात लगभग 11 बजे हुई। दीपशिखा शर्मा मंगलवार को अपने एक फ्लैट में किराए की राशि लेने गई थीं, लेकिन देर रात तक घर नहीं लौटीं। Ghaziabad News
परिजनों और परिचितों द्वारा कई बार संपर्क करने के प्रयास असफल रहने पर चिंता बढ़ी। इसी दौरान उनकी घरेलू सहायिका को संदेह हुआ और उसने पुलिस को सूचना दी। पुलिस टीम ने जब फ्लैट की तलाशी ली, तो वहां एक बड़े लाल रंग के सूटकेस के भीतर महिला का शव बरामद हुआ।
हत्या के पीछे के कारणों की गहन जांच की जा रही है
एसीपी के मुताबिक, नौकरानी और पड़ोसियों के साथ पुलिस फ्लैट पर पहुंची थी। जांच के दौरान शव को बैग में छिपाकर रखा गया पाया गया। सूचना मिलने पर पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसी फ्लैट में रहने वाले पति-पत्नी अजय गुप्ता (35) और आकृति गुप्ता (33) को हिरासत में ले लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। अधिकारियों का कहना है कि हत्या के पीछे के कारणों की गहन जांच की जा रही है और अन्य पहलुओं को भी खंगाला जा रहा है। Ghaziabad News















