98 करोड़ की 14 परियोजनाओं का किया उद्घाटन व शिलान्यास

Manohar Lal Khattar, Inauguration, Projects, Development, Haryana

पलवल को मनोहर की सौगात

पलवल (सच कहूँ न्यूज)। मुख्यमंत्री मनोहर लाल ने पलवल जिला क्षेत्र में कुल 98 करोड़ 09 लाख 40 हजार रुपए लागत की विभिन्न 14 परियोजनाओं के उद्घाटन व शिलान्यास किए। हरियाणा के मुख्यमंत्री ने पलवल मे सामुदायिक केंद्र एवं पंचायत भवन में आयोजित एक कार्यक्रम में कुल 40 करोड़ 76 लाख 75 हजार रुपये लागत की विभिन्न 04 परियोजनाओं का उद्घाटन और कुल 57 करोड़ 32 लाख 65 हजार रुपये लागत की विभिन्न 10 परियोजनाओं की आधारशिला रखी।

इस दौरान केंद्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता राज्यमंत्री कृष्णपाल गुर्जर भी मौजूद रहे। मुख्यमंत्री द्वारा उद्घाटित की गई विभिन्न 04 परियोजनाओं में कुल 15 करोड़ 54 लाख 13 लाख रुपए लागत से निर्मित बहुतकनीकि संस्थान,मंडकोला, कुल 12 करोड़ 72 लाख 62 हजार रुपये लागत से निर्मित राजकीय महिला महाविद्यालय, हथीन, कुल 09 करोड रुपए लागत से नागरिक अस्पताल, पलवल में निर्मित जी एन एम ट्रैनिंग स्कूल व नर्सिंग होम तथा कुल 03 करोड़ 50 लाख रुपए लागत से औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान,पलवल में निर्मित एस सी एस टी विंग शामिल हैं।

मुख्यमंत्री द्वारा रखी गई विभिन्न 10 परियोजनाओं में कुल 11 करोड़ 66 लाख 90 हजार रुपए लागत की हथीन कस्बे की पेयजलापूर्ति योजना का संवर्धन, कुल 09 करोड़ 30 लाख रुपए लागत की 66 के वी सबस्टेशन,हंसापुर, कुल 08 करोड़ 73 लाख 67 हजार रुपये लागत से परिवहन डिपो,पलवल में कार्यशाला व अतिरिक्त 03 खंडों का निर्माण, कुल 08 करोड़ 24 लाख रुपए लागत की पेयजलापूर्ति योजना (गाँव: पेंगतलू) का संवर्धन, कुल 04 करोड़ 94 लाख रुपए की हथीन खंड के कुल 12 गांवों में जलापूर्ति सुधार के लिए खिल्लुका गांव में निर्मित की किए जाने वाले इंटरमीजिएट बूस्टिंग स्टेशन, कुल 04 करोड़ 62 लाख 15 हजार रुपए लागत से पलवल में निर्मित किया जाने वाला विश्राम गृह,कुल 03 करोड़ 25 लाख रुपए लागत से नेता जी सुभाष चंद्र बोस स्टेडियम, पलवल में निर्मित किया जाने वाला सुविधा केंद्र, कुल 02 करोड़ 48 लाख 13 लाख रुपए लागत से गुरावडी गांव के निकट यमुना नदी पर निर्मित किया जाने लाला पैंटून पुल, कुल 02 करोड़ 18 लाख 80 हजार रुपए लागत से औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, पलवल में निर्मित किया जाने वाला बहुउद्देशीय सभागार व कुल 01 करोड़ 90 लाख रुपए लागत से पलवल के मदनलाल धींगडा भवन का पुनरूद्धार शामिल हैं।

इस अवसर पर हरियाणा के जनस्वास्थ्य अभियांत्रिकी राज्य मंत्री श्री बनवारी लाल, विधायक श्री टेकचंद शर्मा, मुख्यमंत्री के राजनैतिक सलाकार दीपक मंगला, हरियाणा भूमि सुधार बोर्ड के चेयरमैन श्री अजय गौड, जिला परिषद की चेयरमैन श्रीमती चमेली देवी, उपायुक्त अशोक कुमार शर्मा, पुलिस अधीक्षक श्रीमती सुलोचना गजराज मौजूद रही।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।