संत डॉ. एमएसजी ने किया ‘खेल गांव’ का शुभारंभ

Bhartiya Khel Gaon, Gurmeet Ram Rahim, Sports, Inauguration, Dera Sacha Sauda
Inauguration of Bhartiya Khel Gaon in Sirsa By Saint Dr. MSG.

Bhartiya Khel Gaon | डॉ. एमएसजी ने खेल जगत को दिया बहुमूल्य तोहफा

  • 23 एकड़ में फैला है खेल गांव
  • 26 खेलों के अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम
  • एक ही जगह दो दर्जन से अधिक खेलों का प्रशिक्षण ले सकेंगे खिलाड़ी

सरसा (आनन्द भार्गव)। खेलों में भारत को विश्व पटल पर ले जाने के लिए तथा ओलंपिक खेलों में देश की झोली में ज्यादा से ज्यादा मैडल दिलवाने के उद्देश्य से डेरा सच्चा सौदा ने मंगलवार को खेल जगत को ‘एमएसजी भारतीय खेल गांव’ (Bhartiya Khel Gaon) के रूप में एक बहुमूल्य तोहफा दिया।

पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां ने अपने पावन कर कमलों से रिबन जोड़कर अत्याधुनिक सुविधाआें से सुसज्जित खेल गांव का उद्घाटन किया। करीब 23 एकड़ में फैले इस खेल गांव में दो दर्जन से अधिक खेलों के अंतरराष्ट्रीय स्तर के स्टेडियम बनाए गए हैं,

जहां एक साथ विभिन्न खेलों के खिलाड़ी अभ्यास कर सकेंगे। खेलों के विशेषज्ञ प्रशिक्षकों के साथ साथ स्वयं पूज्य गुरुजी समय समय पर खिलाड़ियों को खेल संबधी टिप्स देकर लाभांवित करेंगे।

Bhartiya Khel Gaon, Gurmeet Ram Rahim, Sports, Inauguration, Dera Sacha Sauda

Inauguration of Bhartiya Khel Gaon in Sirsa By Saint Dr. MSG.

 

Bhartiya Khel Gaon | एक ही जगह मिलेंगी विभिन्न खेलों के लिए सुविधाएं

खेल गांव परिसर में अंतर्राष्ट्रीय स्तर का क्रिकेट स्टेडियम, लॉन टेनिस में क्ले कोर्ट व सिंथटिक कोर्ट, रोलर स्केंटिग स्टेडियम, वालीबॉल, हॉकी, बॉस्केटबॉल, फुटबॉल, हैंडबॉल, जिम्नास्टिक, गन शूटिंग, नेटबॉल स्टेडियमों का निर्माण किया गया है।

इनके अलावा यहां पर मल्टीपर्पज हॉल की सुविधा भी स्थापित की गई है, जिसमें योगा अभ्यास, बैडमिंटन, बॉलीबॉल, व तीरंदाजी खेल होंगे। खेल गांव में आॅल पर्पज पूल भी बनाया गया है जिसमें एक साथ स्वीमिंग, वाटर पोलो, व डाईविंग के खेल हो सकेंगे।

इसके अलावा आॅल जंपिंग इवेंट फैसिलिटी में लॉग जंप, हाई जंप, ट्रिपल जंप तथा आॅल थ्रोइंग फैसिलिटी भी खिलाड़ियों को मुहैया करवाई गई है। वहीं एक बड़ा जूडो हॉल भी बनाया गया है। इसके अलावा भी यहां अनेक खेलों के लिए बेहतर सुविधा उपलब्ध है।

स्टैंडर्ड ट्रैक की भी मिलेगी सुविधा

खेलगांव में खिलाड़ियों के लिए 400 मीटर (स्टैंडर्ड ट्रैक) का ट्रैक बनाया गया है, जिस पर खिलाड़ी नियमित अभ्यास कर सकेंगे। ट्रैक में खिलाड़ी 100, 200, 400, 800 मीटर सहित सभी प्रकार की दौड़ का अभ्यास कर सकेंगे।

पूज्य गुरु जी ने खेल गांव का निर्माण कर खिलाड़ियों को बेशकीमती तोहफा दिया है। पूज्य गुरुजी के इस सराहनीय प्रयास से खेलों को बढ़ावा मिलेगा। पूज्य गुरुजी के आशीर्वाद से भारतीय रेलवे की हॉकी टीम लगातार तीसरी बार चैंपियन बनी है। मैं स्वयं भी यहां समय समय पर खिलाड़ियों को प्रशिक्षण देने के लिए आता रहूंगा।
-दवेंद्र सिंह, भारतीय रेलवे हॉकी टीम कोच।

एक ही जगह मिलेगी 26 खेलों की सुविधाएं

  • लॉन टैनिस(हार्ड कोर्ट)
  • लॉन टैनिस(क्ले कोर्ट)
  • शूटिंग रेंज
  • जिम्नास्टिक एरिना
  • बास्केट बॉल कोर्ट
  • स्केटिंग रिंक
  • ट्रैक (400 मीटर)
  • नैट बॉल कोर्ट
  • हॉकी एरिना
  • हैंड बॉल कोर्ट
  • वॉलीबाल कोर्ट
  • हाई जम्प एरिना
  •  शॉटपुट एरिना
  • लॉन्ग जम्प एरिना
  • जैवेलियन थ्रो एरिना
  •  बैटमिंटन हॉल
  • योगा हॉल
  • ताईक्वांडो हॉल
  • हैमर थ्रो एरिना
  • डिस्कस थ्रो एरिना
  • आर्चरी फिल्ड
  • एक्वाटिक सेंटर/ आॅल परपज पुल
  • जूडो हॉल
  • क्रिकेट स्टेडियम
  • फु टबाल एरिना
  • थ्रो बाल कोर्ट

    (कुल एरिया 11.5 एकड़ मेन खेल गांव, 10.66 क्रिकेट)

 

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।