पांच दिवसीय राज्यस्तरीय फैनसिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ

Kharkhoda News
फैनसिंग चैम्पियनशिप में खिलाड़ी प्रदर्शन करते हुए।

खरखौदा (सच कहूँ न्यूज/हेमंत कुमार)। हरियाणा राज्य फैनसिंग एसोशिएशन द्वारा हरियाणा राज्य सीनियर ओपन फैनसिंग चैम्पियनशिप का शुभारंभ प्रताप स्कूल (Kharkhoda) में हुआ। यह प्रतियोगिता 21 से 25 मई 2023 तक आयोजित होगी। प्रतियोगिता का शुभारंभ द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया खेल निदेशक प्रताप स्कूल खरखौदा व एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया ने बाउट आरंभ करवाकर किया। इस अवसर पर द्रोणाचार्य अवार्डी ओमप्रकाश दहिया व एकेडमिक डायरेक्टर डॉ सुबोध दहिया ने सभी खिलाड़ियों को खेल-भावना से खेलने के लिए प्रेरित किया व सभी को जीतने की शुभकामनाएँ दी।

यह भी पढ़ें:– कभी चलता था पंजाब ट्रांसपोर्टर का ‘सिक्का’, आज मंदी का शिकार

इस अवसर पर संदीप सेवानिवृत्त सुबेदार, हरियाणा राज्य फैनसिंग (Fencing) एसोशिएशन के कोषाध्यक्ष अमित, प्रतियोगिता के ऑर्गेनाइजर लोकेश राणा आदि महानुभाव उपस्थित थे। आज सम्पन्न हुई बाउट में पुरूष वर्ग में सचिन रेवाड़ी, विशाल जींद, गौरव कैथल ने स्वर्ण पदक, आदित्य जींद, सुशांत मलिक जींद, विनय हिसार ने रजत पदक, देव रोहतक, जतिन रोहतक व आदित्य सैनी जींद ने कांस्य पदक, महिला वर्ग में प्रार्ची लोहान जींद, सारिका हिसार ने स्वर्ण पदक, शीतल हिसार, जिया जींद ने रजत पदक, अनुप्रिया रेवाड़ी, आखिरी हिसार, अनुष्का पंचकुला व हिमांशी फरीदाबाद ने कांस्य पदक प्राप्त किया। सभी विजेता खिलाड़ियों को पदक पहनाकर व प्रमाण-पत्र देकर उनका उत्साहवर्धन किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here