ढाणी मेहंदा में स्वतंत्र जलघर और गांव मेहंदा में बुस्टिंग स्टेशन का उद्घाटन
- 8 हजार लोगों को मिलेगा शुद्ध पेयजल
हांसी (सच कहूँ/मुकेश)। Hansi News: हांसी विधानसभा क्षेत्र के विधायक विनोद भयाना ने शनिवार को ढाणी मेहंदा और गांव मेहंदा में लगभग 4.90 करोड़ रुपये की लागत से तैयार की गई पेयजल परियोजनाओं का विधिवत उद्घाटन किया। इन विकास कार्यों के तहत ट्रांसफार्मर, जल टैंक, बूस्टिंग स्टेशन तथा गांव मेहंदा में अतिरिक्त जल टैंक का निर्माण किया गया है। इन परियोजनाओं से क्षेत्र के करीब 8000 लोगों को सीधा लाभ मिलेगा।
उद्घाटन समारोह को संबोधित करते हुए विधायक विनोद भयाना ने कहा कि भाजपा सरकार का उद्देश्य विकास योजनाओं को अंतिम पंक्ति में खड़े व्यक्ति तक पहुंचाना है, ताकि हर घर को बुनियादी सुविधाएं समय पर उपलब्ध हो सकें। उन्होंने बताया कि ढाणी मेहंदा में स्वतंत्र जलघर का निर्माण ग्रामीणों की वर्षों पुरानी मांग थी, जिसे अब पूरा कर दिया गया है। इससे क्षेत्र की पेयजल आपूर्ति व्यवस्था सुदृढ़ होगी और लोगों को नियमित रूप से स्वच्छ पानी उपलब्ध होगा। इस अवसर पर पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट के कार्यकारी अभियंता संजीव त्यागी, भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष राजपाल यादव सहित अनेक गणमान्य व्यक्ति मौजूद रहे।
प्रशासनिक कार्यों में आम जनता को मिली बड़ी सुविधा | Hansi News
कार्यक्रम के दौरान ग्रामीणों ने विधायक का फूल मालाओं और पगड़ी पहनाकर भव्य स्वागत किया। ग्रामीणों ने विधायक विनोद भयाना का हांसी को जिला बनाए जाने पर विशेष रूप से आभार व्यक्त किया। इस पर विधायक ने कहा कि पहले लोगों को अपने छोटे-छोटे कार्यों के लिए भी हिसार के चक्कर काटने पड़ते थे, लेकिन जिला बनने से अब प्रशासनिक कार्यों में आम जनता को बड़ी सुविधा मिली है। उन्होंने इसके लिए मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी का भी धन्यवाद किया। विधायक विनोद भयाना ने कहा कि आने वाले समय में हांसी क्षेत्र में पेयजल, सड़क, शिक्षा और स्वास्थ्य से जुड़े और भी विकास कार्य कराए जाएंगे, ताकि क्षेत्र को विकास के नए आयाम मिल सकें।
हांसी को जिला बनाना जनता की दशकों पुरानी मांग
हांसी को जिला बनाए जाने को लेकर इनेलो नेता अभय चौटाला द्वारा लगाए गए आरोपों पर हांसी विधायक विनोद भयाना ने शनिवार को खुलकर पलटवार किया। हांसी के रेस्ट हाउस में आयोजित प्रेस वार्ता में विधायक ने अभय चौटाला के बयानों को सरासर झूठा, तथ्यहीन और हताशा से भरा बताया। विनोद भयाना ने कहा कि हांसी को जिला बनाना जनता की दशकों पुरानी मांग रही है, न कि किसी एक व्यक्ति का निजी स्वार्थ।
उन्होंने आरोप लगाया कि हांसी के विकास को कुछ लोग पचा नहीं पा रहे, इसी कारण इस तरह के बेतुके और भ्रामक बयान दिए जा रहे हैं। विधायक ने चुनौती देते हुए कहा कि अगर यह साबित हो जाए कि मैंने पिछले तीन साल हांसी में एक इंच भी जमीन अपने निजी लाभ के लिए खरीदी है, तो मैं उसी दिन राजनीति छोड़ दूंगा। Hansi News
यह भी पढ़ें:– कंपकंपाती ठंड में आग ही सहारा, अलाव के सहारे समय व्यतीत कर रहे दुकानदार















