पावन अवतार माह: सलाबतपुरा में पंजाब का भंडारा 29 जनवरी को

Salabatpura

साध-संगत में भारी उत्साह

बठिंडा/सलाबतपुरा। (सच कहूँ न्यूज) पूजनीय परम पिता शाह सतनाम सिंह जी महाराज के पावन अवतार माह की खुशी में पंजाब की साध-संगत द्वारा 29 जनवरी, दिन रविवार को सुबह 11 बजे शाह सतनाम जी रूहानी धाम डेरा राजगढ़ सलाबतपुरा में ‘एमएसजी भंडारा’ मनाया जा रहा है। इस भंडारे को लेकर साध-संगत में भारी उत्साह पाया जा रहा है। पूज्य गुरू संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां बरनावा यूपी से आॅनलाईन साध-संगत के साथ रू-ब-रू होंगे। इस भंडारे की तैयारियों के लिए जिम्मेवार सेवादार जुट गए हैं।

साध-संगत की बड़े स्तर पर पहुंचने को ध्यान में रखते मुख्य पंडाल के अलावा साध-संगत के बैठने के लिए व वाहनों की पार्किंग के लिए बड़े स्तर पर इंतजाम किए जा रहे हैं। उल्लेखनीय है कि पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज ने 25 जनवरी 1919 को गांव श्री जलालआणा साहिब में अवतार धारण किया था। डेरा सच्चा सौदा की समूह साध-संगत देशों-विदेशों में पूरे जनवरी माह को पावन अवतार माह के रूप में मनाती है।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here