बरनावा आश्रम में दिखी आस्था और संस्कारों की झलक

बरनावा (रकम सिंह)। डेरा सच्चा सौदा के दूसरे गुरु जी पूजनीय परम पिता शाह सतनाम जी महाराज के 104वें पावन अवतार माह और नववर्ष की खुशी में रविवार को सर्व धर्म संगम डेरा सच्चा सौदा की साध-संगत ने धूमधाम से गुरुयश गाया। इस अवसर पर शाह सतनाम जी धाम (सरसा), शाह सतनाम जी आश्रम बरनावा (उत्तर प्रदेश), हिसार के सेक्टर 1-4 और अलवर (राजस्थान) में विशाल नामचर्चाओं का आयोजन किया गया।

नामचर्चाओं में भारी तादाद में साध-संगत ने शिरकत की। साध-संगत की खुशियां उस वक्त दोगुनी हो गई जब पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा भेजा गया रूहानी पत्र पढ़कर सुनाया गया। पत्र में पूज्य गुरु जी ने केन्द्र सरकार द्वारा ड्रग्स के खिलाफ उठाए जा रहे कदमों की सराहना करते हुए लिखा कि वे स्वयं व डेरा सच्चा सौदा की पूरी साध-संगत इस मुहिम में अपना पूरा सहयोग देंगे। आइयें देखते हैं बरनावा आश्रम उमड़ी साध-संगत का दृश्य…

रंग बिरंगी लड़ियों एवं गुब्बारों से भव्य रुप से सजा

बहनों द्वारा सुंदर-सुंदर परिधानों में बैंड बाजों के साथ जागो भी निकाली गई। डेकोरेशन समिति के सेवादारों द्वारा आश्रम को रंग-बिरंगे झंडो, पूजनीय गुरु जी की आकर्षक स्वरूपों, रंग बिरंगी लड़ियों एवं गुब्बारों से भव्य रुप से सजाया गया। श्रद्धालुओं को ठंड से बचाने के लिए सेवादारों द्वारा जगह जगह अलाव की व्यवस्था की गई, रात्रि में ठहरने के लिए रजाई गद्दों युक्त बंद पंडालों की व्यवस्था की गई।

104 अति जरुरतमंद को राशन वितरित

पूज्य गुरु संत डॉक्टर गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां द्वारा चलाई जा रहे मानवता भलाई के कार्यों को गति प्रदान करते हुए विभिन्न स्थानों से आए 104 अति जरुरतमंद भाई बहनों को एक माह का राशन वितरित किया गया। भंडारे की नाम चर्चा का आयोजन उत्तर प्रदेश के 45 मेंबर रामकुमार इंसान द्वारा किया गया। कविराज भाइयों द्वारा संगीत की मधुर धुनों पर पूजनीय गुरु जी के अवतार महा से संबंधित वजन लगाकर साध संगत को भक्ति भाव से सरोवार कर दिया। बड़ी-बड़ी एलईडी सस्क्रीनो के माध्यम से श्रद्धालुओं को पूजनीय गुरु जी के रिकॉर्डिंग वचन सुनाए गए। पूज्य गुरु जी द्वारा गए नए नए भजनों पर साध संगत ने नाच नाच कर खूब खुशियां मनाई।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramLinkedIn , YouTube  पर फॉलो करें।