बरनाला : धुंध के कारण हुआ हादसा, स्कूल बस इनोवा से टकराई

Incident Caused By Mist School Bus Collides With Inova

पीएम रैली में जा रही गाड़ी हादसाग्रस्त, दस घायल

बरनाला (सच कहूँ न्यूज)। भदौड़ के नजदीक गांव रामगढ़ व टल्लेवाल के बीच बरनाला मोगा नेशनल हाईवे (Incident Caused By Mist School Bus Collides With Inova) पर घनी धुंध के कारण हुए सड़क हादसे में 10 के करीब लोग मामूली घायल हो गए। कस्बा धनौला से एक स्कूल बस पीबी-31एल-7521 में लोग सवार होकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली में गुरदासपुर व जालंधर जा रहे थे, जब यह गाड़ी टल्लेवाल से आगे आकर रामगढ़ गांव के पास पहुंची तो पीछे से एक इनोवा कार ने टक्कर हो गई।

इस घटना के बाद जब वाहन सड़क पर रुकने शुरू हो गए तो एक स्विफ्ट कार दूध वाले टैंकर के साथ पीछे से टकरा गई। चारों वाहनों की हुई टक्कर के बाद बड़ी संख्या में राहगिरों ने एकत्र होकर घायलों को बाहर निकाला व एंबुलेंस को सूचित कर उनको इलाज के लिए सिविल अस्पताल बरनाला भेजा गया। राहगीरों ने बताया कि नेशनल हाईवे पर घनी धुंध होने के कारण यह हादसे हुए हैं। जानी नुकसान का बचाव रहा, परन्तु वाहन पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए। घटना का पता लगते ही थाना टल्लेवाल के प्रमुख दीवान सिंह मौके पर पहुंचें व घायलों संबंधी जानकारी एकत्रित की।

घायलों को मामूली चोटें

थाना टल्लेवाल के मुंशी हरमन ने बताया कि इन हादसों में रैली पर जा रहे जीवन सिंह पुत्र भोला सिंह, राम लाल पुत्र जंगीर सिंह, गगनदीप सिंह पुत्र मनजीत सिंह, हरमनदीप सिंह पुत्र तरलोक सिंह, मंगल देव पुत्र दर्शन लाल, अजय, राजकुमार पुत्र सुखा सिंह, लवली पुत्र रूपलाल सभी निवासी धनौला घायल हुए। जबकि कार सवारों में गुरतेज सिंह बरनाला व स्वर्णजीत कौर पत्नी बलवीर सिंह निवासी जलाल घायल हुई। घायलों को मामूली चोटें लगीं, सभी को सिविल अस्पताल बरनाला में प्राथमिक सहायता देने के उपरांत घर भेज दिया गया।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें