मालपुरा में कर्फ्यू के दौरान आगजनी, प्रशासन में मची अफरा-तफरी

Incident , Arson, Curfew

पुलिस अधिकारियों का घेराव कर आक्रोश जताया । Curfew

  • पुलिस ने  कुछ युवकों को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया

मालपुरा(एजेंसी)। शहर में विजयादशमी की शोभायात्रा के दौरान हुए पथराव के बाद रावण दहन रोककर शुरू किए गए धरना-प्रदर्शन व सडक़ जाम की घटना के बाद लगे बेमियादी कर्फ्यू (Curfew) में  प्रशासन द्वारा सुबह दो घंटे की छूट दी गई। जिसमें लोंगों ने रोजमर्रा के सामान की खरीदारी की।10:30 बजे सायरन बजते ही दुकानदारों ने अपनी दुकानें बंद करना शुरू कर वहीं बाजारों में सन्नाटा छा गया। वहीं दोपहर में अचानक दो मनिहारी की केबिनों में हुई आगजनी की घटना के बाद एक समुदाय के लोगों द्वारा उनके मोहल्ले में पुलिस अधिकारियों का घेराव कर आगजनी की घटना पर आक्रोश जताया।

पुलिस प्रशासन द्वारा कर्फ्यू में दो घंटे की ढील। Curfew

सुबह कर्फ्यू में साढ़े आठ से साढ़े दस बजे तक मिली छूट में लोगों ने दैनिक आवश्यकताओं की वस्तुएं खरीदी, लेकिन दोपहर बाद ख्वासजी के कटले से ट्रक स्टेण्ड जाने वाले मार्ग पर एक समुदाय की दो मनिहारी की केबिनों में आगजनी की घटना होने से प्रशासन में अफरा-तफरी मच गई।आगजनी की घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस महानिरीक्षक अजमेर संजीव निर्जरी, पुलिस अधीक्षक आदर्श सिधू, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोरधन लाल सौंकरियां तत्काल मौके पर पहुंचे तथा फायर बिग्रेड की गाड़ी ने आग पर काबू पाया।

    • बैंक व सरकारी कार्यालय रहे बंद
    • शहर में कर्फ्यू के हालातों के चलते तथा इंटरनेट सेवाओं के बंद रहने से तीन दिन से सभी सरकारी कार्यालय व बैंक बंद रहे।
    • कर्फ्यू केचलते राजकीय महाविद्यालय, निजी महाविद्यालयों व सरकारी व निजी विद्यालय बंद है।
    •  कर्फ्यू के कारण घरो में कैद हुए लोग साफ सफाई के कार्य में जुटे।
    • तीन दिन से लगे बेमियादी कर्फ्यू के चलते तीन दिन से शहर में सफाई कार्य ठप्प
    • पुलिस प्रशासन द्वारा कर्फ्यू में दो घंटे की ढील
  1. Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।