मीरापुर (सच कहूं/कोमल प्रजापति)। Mirapur News: शिखर शिक्षा सदन सीनियर सेकेंडरी स्कूल, मीरापुर में स्वतंत्रता दिवस एवं जन्माष्टमी का संयुक्त रूप से भव्य आयोजन बड़े हर्षोल्लास के साथ संपन्न हुआ। इस अवसर पर विद्यालय परिसर देशभक्ति और आध्यात्मिकता के रंग में सराबोर नजर आया। Mirapur News
कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के चेयरमैन सुशील शर्मा, निदेशक राजेश शर्मा एवं प्रधानाचार्य पुनीत राजपूत ने माँ सरस्वती के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन कर किया। इसके उपरांत चेयरमैन सुशील शर्मा ने ध्वजारोहण कर राष्ट्रीय ध्वज को नमन किया। Mirapur News
विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत, कविताएँ, भाषण और नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। जन्माष्टमी के अवसर पर राधा–कृष्ण लीला का आकर्षक मंचन किया गया, जिसे देखकर उपस्थित जनसमूह श्रद्धा और भक्ति से अभिभूत हो उठा। विद्यालय के संगीत शिक्षक जयसिंह द्वारा प्रस्तुत मधुर देशभक्ति गीत ने वातावरण को और भी प्रफुल्लित कर दिया। Mirapur News
प्रधानाचार्य पुनीत राजपूत ने कहा कि यह दिन हमारे लिए गौरव और सम्मान का प्रतीक है तथा हमें संकल्प लेना चाहिए कि हम राष्ट्र की प्रगति में योगदान दें। चेयरमैन सुशील शर्मा ने विद्यार्थियों की प्रस्तुतियों को उनकी प्रतिभा और समर्पण का प्रतीक बताया। निदेशक राजेश शर्मा ने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों की कला को निखारते हैं और उनमें राष्ट्र एवं संस्कृति के प्रति गहन श्रद्धा का भाव जगाते हैं।
कार्यक्रम का संचालन छात्राओं उल्फत एवं अलशिफा ने किया। अंत में सभी बच्चों को प्रसाद वितरित किया गया।
यह भी पढ़ें:– गुरुग्राम में बच्चे बनें बाल कृष्ण, सुबह से रात तक रही जन्माष्टमी की धूम