India-Canada Relations hit Bottom: भारत पर, क्या पड़ेगा, कनाडा से खराब रिश्तों का असर? एक नजर में जानें, फायदा और नुकसान!

India-Canada Relations hit Bottom
India-Canada Relations hit Bottom: भारत पर, क्या पड़ेगा, कनाडा से खराब रिश्तों का असर? एक नजर में जानें, फायदा और नुकसान!

India-Canada Relations hit Bottom: भारत कनाडा के रिलेशन लगातार बिगड़ते ही जा रहे हैं। इससे दोनों देशों में अत्याधिक तनाव है और दोनों की राजनयिक स्थिति भी खराब चल रही है। भारत ने कनाडा पर आरोप मढते हुए कहा कि वह खालिस्तानी आतंवादियों को शय दे रहा है और इसी को छिपाने के लिए वह ऐसे-ऐसे बेबुनियाद-मनगड़ंत आरोप लगा रहा है। उल्लेखनीय है कि गत दिनों कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने भारत के एजेंट पर खालिस्तानी आतंकी हरदीप सिंह निज्जर की हत्या में लिप्त होने का अनुमान जताया था, जिसे भारत ने सिरे से खारिज कर दिया था। अब जब दोनों देशों के रिलेशन खराब हो गए हैं तो ऐसे में इससे क्या भारत पर कोई असर पड़ेगा? India Canada Relations

India-Canada Relations hit Bottom
India-Canada Relations hit Bottom: भारत पर, क्या पड़ेगा, कनाडा से खराब रिश्तों का असर? एक नजर में जानें, फायदा और नुकसान!

बता दें कि भारत-कनाडा के बीच व्यापार, शिक्षा, प्रवास, टूरिज्म का आदान-प्रदान होता है। भारत और कनाडा के बीच न्यूक्लियर सहयोग, दोहरे टैक्स, विज्ञान और प्रौद्योगिकी, एग्रीकल्चर, एनर्जी, शिक्षा को लेकर कुछ समझौते और द्विपक्षीय करार भी हैं। भारत के बहुत से छात्र ऐसे हैं जो कनाडा में रहकर पढ़ाई करते हैं। विदेश मंत्रालय के आंकड़ों पर नजर डालें तो वर्ष 2022 तक भारत के 13 लाख 24 हजार से ज्यादा छात्र कनाड़ा में पढ़ाई कर रहे थे, जिसमें सिर्फ कनाडा में ही 1 लाख 83 हजार से ज्यादा छात्र पढ़ाई कर रहे हैं।

Home Remedy for Diabetes Patients: डायबिटीज के मरीजों के लिए रामबाण हैं ये पत्ते, ब्लड प्रेशर और ब्लड शुगर लेवल रहेगा नॉर्मल

कारोबार: कनाडाई सरकार के मुताबिक, वित्त वर्ष 2022-23 कनाडा और भारत के बीच विपक्षीय व्यापार 8,161.02 मिलियन डॉलर था, जिसमें 70 अरब डॉलर कनाडा का निवेश है। भारत कनाडा का दसवां सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार है और कनाडा भारत का 35वां सबसे बड़ा व्यापारिक भागीदार देश है। भारत और कनाडा का फ्री ट्रेड एग्रीमेंट लगभग 10 वर्षों से बातचीत के बीच फंसा हुआ है।

Onion Oil For Hair Care: बालों की हर समस्याओं का एक घरेलू उपाय, बस प्याज के तेल को इस तरह करें इस्तेमाल

टूरिज्म: भारत सरकार के आंकड़ों पर नजर डालें तो वर्ष 2021 में भारत में कुल 80,437 कनाडाई पर्यटक आए थे, जो भारत आने वाले कुल पर्यटकों का 5.3 प्रतिशत है।

निर्यात? 2022-23 में भारत ने कनाडा को करीब 4 अरब डॉलर का निर्यात किया था। वहीं कनाडा ने भी भारत को 4.05 अरब डॉलर का निर्यात किया था। निर्यात किए जाने वाले सामानों में भारत की ओर से लोहा और स्टील, फार्मा प्रोडक्ट, कपड़े, इंजीनियरिंग के सामान, कीमती पत्थर भेजा जाता है। वहीं कनाडा भारत को वुड पल्प, एस्बेस्टस, पोटाश, आयरन स्क्रैप, दालें, न्यूजप्रिंट, खनिज, इंडस्ट्रियल केमिकल जैसी चीजें भेजता है।

Red Grapes Benefits: लाल अंगूर खाने से मिलते हैं ये 5 बेहतरीन फायदे, आजमा कर देखिए, भूल जाओगे सारे फल!