डॉ. उपासना अरोड़ा ने जॉर्डन–ओमान यात्रा में स्वास्थ्य सहयोग पर साझा किया दृष्टिकोण, बोलीं
- ओमान सरकार आर्थिक सहायता करेगी तो ओमान में भी खोलेंगे यशोदा अस्पताल: डॉ अरोड़ा
- पीएम मोदी के विजन को वैश्विक पंख, ग्लोबल हेल्थ हब बनेगा भारत: डॉ. उपासना अरोड़ा
गाजियाबाद (सच कहूँ/रविंद्र सिंह)। Ghaziabad News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के वैश्विक स्वास्थ्य सहयोग दृष्टिकोण के तहत जॉर्डन और ओमान यात्रा के दौरान डॉ. उपासना अरोड़ा, प्रबंध निदेशक, यशोदा मेडिसिटी ने अंतरराष्ट्रीय स्वास्थ्य सेवाओं, मेडिकल वैल्यू ट्रैवल और मरीज-केंद्रित देखभाल पर अपने अनुभव और विचार साझा किए।
डॉ. अरोड़ा ने बताया कि भारत को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर गुणवत्ता-आधारित और किफायती इलाज के लिए भरोसेमंद केंद्र के रूप में देखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि वैश्विक संवाद और अस्पताल-से-अस्पताल सहयोग, क्लिनिकल ट्रेनिंग, सेकंड ओपिनियन, टेलीमेडिसिन और डिजिटल हेल्थ के माध्यम से मरीजों की सुरक्षा और उपचार परिणामों में सुधार संभव है। उन्होंने यह भी रेखांकित किया कि भारत के उन्नत अस्पताल प्रणालियों और विशेषज्ञ डॉक्टरों पर अंतरराष्ट्रीय मरीज भरोसा जताते हैं और यह सहयोग स्वास्थ्य सेवा के क्षेत्र में निरंतर उन्नति और बेहतर देखभाल सुनिश्चित करता है।कहा कि ओमान सरकार यदि आर्थिक रूप से मदद करने को तैयार होगी तो यशोदा ओमान में भी अस्पताल खोलने का कार्य करेगा। और वहां भी भरोसेमंद और सस्ता इलाज सुलभ कराने का कार्य करेगा Ghaziabad News
यह भी पढ़ें:– Mini Bus Permits Issued: गांवों के बुजुर्गों व छात्राओं को नहीं चलना पड़ेगा पैदल, उनके बेटे ने कर दिया इंतजाम: मान















