
IND vs WI, 2nd Test: नई दिल्ली। दिल्ली में खेले जा रहे भारत और वेस्टइंडीज़ के बीच दूसरे टेस्ट मैच के चौथे दिन का खेल रोमांचक मोड़ पर पहुँच गया है। चाय के अंतराल तक वेस्टइंडीज़ की दूसरी पारी 361 रनों पर नौ विकेट के नुकसान पर पहुँच गई थी। इस समय जस्टिन ग्रीव्स (35 रन) और जेडन सील्स (18 रन) क्रीज़ पर डटे हुए हैं। दोनों बल्लेबाजों ने अंतिम विकेट के लिए उपयोगी साझेदारी करते हुए भारतीय गेंदबाज़ों को रोकने में सफलता हासिल की है। IND vs WI Test
वेस्टइंडीज को इतने रनों की मिली बढ़त
वेस्टइंडीज़ की ओर से शीर्ष क्रम के बल्लेबाज़ों ने शानदार प्रदर्शन किया। जॉन कैंपबेल (115) और शाई होप (103) ने शानदार शतक जमाए, जबकि कप्तान रोस्टन चेज़ ने 40 रनों का योगदान दिया। इन पारियों की बदौलत मेहमान टीम ने भारत पर 91 रनों की बढ़त हासिल कर ली है। भारतीय गेंदबाज़ों की बात करें तो कुलदीप यादव सबसे सफल रहे, उन्होंने 92 रन देकर तीन विकेट लिए। जसप्रीत बुमराह ने 2 विकेट मात्र 27 रन पर झटके, जबकि मोहम्मद सिराज ने भी दो बल्लेबाज़ों को पवेलियन भेजा।
दूसरे सत्र के दौरान तेज़ी से विकेट गिरने के बावजूद वेस्टइंडीज़ की निचली क्रम की जोड़ी ने संयम दिखाया। मैच के चौथे दिन के अंतिम सत्र में, वेस्टइंडीज़ की टीम अपनी बढ़त को और मज़बूत करने की कोशिश करेगी, जबकि भारत जल्दी से जल्दी आखिरी विकेट निकालकर लक्ष्य का पीछा शुरू करना चाहेगा। अब सभी की नज़रें इस बात पर हैं कि क्या भारतीय टीम दिन का शेष खेल समाप्त होने से पहले वेस्टइंडीज़ की पारी समेट पाएगी या मेहमान टीम अपनी बढ़त को तीन अंकों तक पहुँचा देगी। IND vs WI Test