फाइनल मुकाबले में 21 दिसम्बर को पाकिस्तान से होगी भिड़ंत
India vs Sri Lanka U19 Asia Cup Semi-Final:दुबई (एजेंसी)। गेंदबाजों के बेहतरीन प्रदर्शन के बाद ऐरन जॉर्ज (नाबाद 58) और विहान मल्होत्रा (नाबाद 61) की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत भारत ने शुक्रवार को अंडर-19 एशिया कप के पहले सेमीफाइनल में श्रीलंका को 12 गेंदे शेष रहते आठ विकेट से हराकर फाइनल में जगह बना ली है जहां उसका मुकाबला चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से होगा। India vs Sri Lanka U19
139 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारत की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने अपने दोनों सलामी बल्लेबाजों कप्तान आयुष म्हात्र (7) और वैभव सूर्यवंशी (9) के विकेट 25 के स्कोर पर गंवा दिए। ऐसे संकट के समय ऐरन जॉर्ज और विहान मल्होत्रा की जोड़ी ने पारी को संभाला और तेजी के साथ रन बटोरे। दोनों बल्लेबाजों के बीच तीसरे विकेट के लिए 114 रनों की अविजित साझेदारी हुई। भारत ने 18 ओवर में दो विकेट पर 139 रन बनाकर मुकाबला अपने नाम किया। वहीं पाकिस्तान ने दूसरे सेमीफाइल में बांग्लादेश को 8 विकेट शिकस्त दी।
श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और 28 तक अपने तीन विकेट गंवा दिए
इससे पहले शुक्रवार को यहां चमिका हीनातिगला (42), कप्तान विमथ दिनसारा (32) और सेठमिका सेनेविरत्ने (30) की जुझारु पारियों के दम पर श्रीलंका ने भारत को जीत के लिए 139 रनों का लक्ष्य दिया था। मैदान गीला होने के कारण विलंब से शुरु हुए मैच को 20-20 ओवरों का कर दिया गया था। भारत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी श्रीलंका ने 20 ओवरों में आठ विकेट पर 138 रनों का स्कोर खड़ा किया। श्रीलंका की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने 28 के स्कोर तक अपने तीन विकेट गंवा दिए।
इसी दौरान 12वें ओवर में कनिष्क चौहान ने विमथ दिनसारा 29 गेंदों में (32) रन को अपना शिकार बना लिया। किथमा विथानापथिराना (सात) और आदम हिल्मी (एक) रन बना जल्द ही आउट होकर पवेलियन लौट गए। आखिरी गेंद पर पटेल ने सेठमिका सेनेविरत्ने (30) को भी आउट कर दिया। भारत के लिए कनिष्क चौहान और हेनिल पटेल ने दो-दो विकेट लिए। दीपेश देवेन्द्रन, खिलान पटेल और किशन सिंह ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया।
कनिष्क चौहान ने झटके 2 विकेट, दिया अहम योगदान
पूज्य गुरु संत डॉ. गुरमीत राम रहीम सिंह जी इन्सां के पावन रहमत से शाह सतनाम जी क्रिकेट एकेडमी और शाह सतनाम जी बॉयज कॉलेज के उभरते हुए युवा क्रिकेटर कनिष्क चौहान ने श्रीलंका के खिलाफ अंडर-19 एशिया कप के सेमीफाइनल मुकाबले में 2 विकेट झटककर भारतीय टीम की जीत में अह्म योगदान दिया। कनिष्क ने 4 ओवर में 36 देकर श्रीलंका के कप्तान विमथ दिनसारा और विदाना पथीरना के अह्म विकेट झटक कर उन्हें पवेलियन की राह दिखाई। बता दें कि भारत ने एशिया कप के फाइनल में जगह बना ली है
और फाइनल चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ 21 दिसम्बर को खेला जाएगा। आपको ये भी बता दें कि भारत ने इसी टूर्नामेंट में पाकिस्तान को लीग मुकाबले में 90 रनों से करारी शिकस्त दी थी और उस मैच में कनिष्क चौहान ने शानदार बल्लेबाजी और गेंदबाजी करते हुए प्लेयर आॅफ द् मैच रहे थे, उस मैच में कनिष्क ने बल्ले से 46 गेंदों में 46 रन और गेंदबाजी में 10 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट झटके थे। अब फाइनल में भी पाकिस्तान के खिलाफ कनिष्क बल्ले और गेंद से अपना जलवा दिखाएंगे। India vs Sri Lanka U19















