भारत-श्रीलंका के बीच पहला वनडे कल

India-Sri Lanka first ODI

विश्वकप के लिए जगह पक्की करने उतरेंगे भारतीय खिलाड़ी

कोलंबो (एजेंसी)। सलामी बल्लेबाज शिखर धवन की कप्तानी में भारतीय खिलाड़ी इस साल अक्तूबर-नवम्बर में संयुक्त अरब अमीरात और ओमान में होने वाले टी20 विश्व कप के मद्देनजर श्रीलंका के खिलाफ रविवार को होने वाले पहले वनडे में टीम इंडिया में अपनी जगह पक्की करने के मजबूत इरादे से उतरेंगे। भारत की सीनियर टीम इस समय इंग्लैंड दौरे पर है जहां उसे मेजबान टीम के खिलाफ पांच टेस्ट मैचों की सीरीज खेलनी है। बीसीसीआई ने श्रीलंका के खिलाफ वनडे और टी20 सीरीज के लिए भारत की ए टीम को पूर्व कप्तान और कोच राहुल द्रविड़ के मार्गदर्शन में भेजा है।

यह वनडे सीरीज 13 जुलाई से शुरु होनी थी लेकिन श्रीलंका खेमे में कोरोना के कुछ मामले सामने आ जाने के कारण सीरीज को आगे खिसकाया गया और अब यह 18 जुलाई से शुरु होने जा रही है। टीम में अनुभवी खिलाड़ी कप्तान शिखर धवन और उपकप्तान तथा तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार भी बेहतर प्रदर्शन के जरिए भारतीय टीम में अपनी जगह पक्की करना चाहेंगे। टीम में कुछ अनुभवहीन खिलाड़ी जैसे चेतन सकारिया, पृथ्वी शॉ, देवदत्त पडिकल, रुतुराज गायकवाड़, सूर्यकुमार यादव, नीतीश राणा, ईशान किशन, राहुल चाहर, कृष्णप्पा गौतम, क्रुणाल पांड्या, हार्दिक पांड्या और वरुण चक्रवर्ती हैं जो खुद को अंतर्राष्ट्रीय स्तर पर साबित कर भारतीय टीम में प्रवेश पाना चाहेंगे।

अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और TwitterInstagramlinked in , YouTube  पर फॉलो करें।