India Summons Bangladesh’s High Commissioner: नई दिल्ली। भारत सरकार ने बुधवार को बांग्लादेश के उच्चायुक्त को तलब कर ढाका स्थित भारतीय उच्चायोग की सुरक्षा (Indian High Commission Security) से जुड़े हालिया घटनाक्रमों पर गहरी चिंता व्यक्त की। नई दिल्ली ने स्पष्ट किया कि भारतीय राजनयिक मिशनों की सुरक्षा सुनिश्चित करना मेज़बान देश की जिम्मेदारी है और इस विषय को अत्यंत गंभीरता से लिया जा रहा है। Bangladesh News
इसी क्रम में एक अन्य संबंधित मामले में विदेश मंत्रालय ने बांग्लादेश की नेशनल सिटिजन पार्टी (एनसीपी) के नेता हसनात अब्दुल्ला द्वारा दिए गए उकसावेपूर्ण और भारत-विरोधी वक्तव्यों पर औपचारिक आपत्ति दर्ज कराई। मंत्रालय ने इन बयानों को गैर-जिम्मेदाराना बताते हुए कहा कि इस तरह की टिप्पणियां दोनों देशों के संबंधों के लिए नुकसानदेह हैं।
हसनात अब्दुल्ला ने सोमवार को ढाका स्थित सेंट्रल शहीद मीनार पर आयोजित एक सभा को संबोधित करते हुए दावा किया था कि बांग्लादेश भारत विरोधी शक्तियों, जिनमें अलगाववादी तत्व भी शामिल हैं, को शरण दे सकता है। उन्होंने भारत के पूर्वोत्तर राज्यों—अरुणाचल प्रदेश, असम, मणिपुर, मेघालय, मिज़ोरम, नागालैंड और त्रिपुरा—को लेकर भी आपत्तिजनक टिप्पणियां की थीं।
विदेश मंत्रालय की इस पहल से यह संकेत मिलता है कि भारत अपने राजनयिक प्रतिष्ठानों की सुरक्षा और क्षेत्र में फैलाए जा रहे भड़काऊ राजनीतिक वक्तव्यों को लेकर सतर्क है। नई दिल्ली का मानना है कि इस प्रकार के बयान द्विपक्षीय विश्वास को कमजोर करते हैं और क्षेत्रीय स्थिरता पर प्रतिकूल प्रभाव डाल सकते हैं। Bangladesh News















