भारत चार टेस्टों की सीरीज के लिए जाएगा ‘दक्षिण अफ्रीका’

Indian Team Quarantine
  • भारत और आस्ट्रेलिया के अलावा बांग्लादेश भी जाएगा दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर
  • भारतीय टीम ने आखिरी बार वर्ष 2013 में किया था दक्षिण अफ्रीका का दौरा

पोर्ट एलिजाबेथ (एजेंसी)।भारतीय क्रिकेट टीम अगले वर्ष 2017 के आखिर में चार टेस्ट मैचों की सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगी। क्रिकेट दक्षिण अफ्रीका (सीएसए) ने इसकी पुष्टि की है। सीएसए ने बताया कि वर्ष 2017 के आखिर और 2018 के शुरुआत में भारतीय टीम और आस्ट्रेलियाई टीम चार टेस्टों की सीरीज के लिए दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर आएंगी। सीएसए ने अगले सत्र के लिए अपने कार्यक्रम की घोषणा में इसकी जानकारी दी है। भारत और आस्ट्रेलिया के अलावा बांग्लादेश भी दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर जाएगा। बोर्ड ने बताया कि भारतीय टीम 2017 के आखिरी में दौरे पर आएगी। हालांंकि बोर्ड ने मैचों की तारीखों के बारे में जानकारी नहीं दी है। भारत यहां वनडे और ट््वेंटी-20 मैच भी खेलेगा। बांग्लादेश 2017 के सितंबर-अक्तूबर के अपने दौरे में दो टेस्ट, तीन वनडे और दो ट््वेंटी-20 मैचों की सीरीज खेलेगा। फरवरी-मार्च 2018 में आस्ट्रेलियाई टीम दक्षिण अफ्रीका का दौरा करेगी जिसमें वह चार टेस्ट खेलेगी। मैचों की तारीखें अभी तक तय नहीं की गई हैं। दक्षिण अफ्रीका वर्ष के आखिर में अधिकतर टेस्ट सीरीज आयोजित करता है लेकिन यह आशंका जताई जा रही थी कि भारत यहां दौरे के लिए तैयार नहीं है। भारतीय टीम ने आखिरी बार वर्ष 2013 में दक्षिण अफ्रीका का दौरा किया था जहां उसने दो टेस्ट और तीन वनडे खेले थे। मेजबान टीम ने यह सीरीज 1-0 से जीती थी जिसमें उसने दूसरा टेस्ट 10 विकेट से जीता था तथा वनडे सीरीज 2-0 से जीती थी। दक्षिण अफ्रीका ने 2015-16 में भारत का दौरा किया था जो इस टीम का यहां सबसे लंबा दौरा भी था। भारत ने अपनी मेजबानी में हुई चार टेस्टों की सीरीज 3-0 से जीती थी जबकि दक्षिण अफ्रीका ने वनडे सीरीज 3-2 से अपने नाम की थी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here