दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को हराया

  • उपलब्धि| दक्षिण अफ्रीका के ओपनर बल्लेबाज स्टीफन कुक को मिला मैन आॅफ द् मैच का पुरस्कार
  • तीन मैचों की सीरीज में बनाई 1-0 की बढ़त
  • सीरीज का दूसरा टेस्ट दो जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा

पोर्ट एलिजाबेथ (एजेंसी)। दक्षिण अफ्रीका ने अपने गेंदबाजों के दमदार प्रदर्शन से श्रीलंका को पहले क्रिकेट टेस्ट के पांचवें और अंतिम दिन शुक्रवार को 206 रन से रौंद कर तीन मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली। दक्षिण अफ्रीका ने श्रीलंका को 488 रन का लक्ष्य दिया था जिसका पीछा करते हुए श्रीलंका ने सुबह पांच विकेट पर 240 रन से आगे खेलना शुरु किया और उसकी पारी 281 रन पर सिमट गई। श्रीलंका ने 41 रन जोड़कर शेष पांच विकेट गंवा दिए। दक्षिण अफ्रीका की दूसरी पारी में शानदार 117 रन बनाने वाले ओपनर स्टीफन कुक को मैन आॅफ द् मैच का पुरस्कार मिला। श्रीलंका की पारी सुबह के सत्र में ड्रिंक्स के कुछ देर बाद ही सिमट गई। कैगिसो रबादा ने 77 रन पर तीन विकेट, केशव महाराज ने 86 रन पर तीन विकेट, काइल एबोट ने 38 रन पर दो विकेट और वेर्नोन फिलेंडर ने 65 रन पर एक विकेट लेकर श्रीलंका को 96.3 ओवर मेंं 281 रन पर निपटा दिया। श्रीलंका ने 13.3 ओवर के खेल में घुटने टेक दिए। कप्तान एंजेलो मैथ्यूज अपने कल के स्कोर में एक रन का इजाफा कर 59 रन पर आउट हो गए। एबोट ने मैथ्यूज का विकेट लिया। धनंजय डीसिल्वा ने नौ रन से आगे खेलते हुए संघर्षपूर्ण 22 रन और 10वेंं नंबर के बल्लेबाज सुरंगा लकमल ने नाबाद 19 रन बनाए। एबोट ने मैथ्यूज के अलावा डीसिल्वा का विकेट भी लिया। फिलेंडर ने रंगना हेरात (तीन) को आउट किया जबकि रबादा ने दुष्मंत चमीरा (शून्य) और महाराज ने नुवान प्रदीप (चार) को आउट किया। दोनों देशों के बीच सीरीज का दूसरा टेस्ट दो जनवरी से केपटाउन में खेला जाएगा।
संक्षिप्त स्कोर : दक्षिण अफ्रीका : 286 और छह विकेट पर 406 रन पारी घोषित। श्रीलंका: 205 और 281 रन।