चेन्नई में भी विराट जीत

Chennai: भारत और इंग्लैंड के बीच पांचवें और आखिरी टेस्ट मैच में भी टीम इंडिया ने अपना दम दिखाया और अंतिम दिन मैच खत्म होने से पहले दूसरी पारी में इंग्लैंड को 207 रनों पर समेटकर पारी और 75 रनों से जीत दर्ज कर ली। इसके साथ ही भारत ने सीरीज भी 4-0 से अपने नाम कर ली। भारत ने क्रिकेट इतिहास में पहली बार इंग्लैंड को 4-0 से हराया। भारत ने इंग्लैंड से आठ साल बाद कोई टेस्ट सीरीज जीती है। इससे पहले भारत ने केवल ऑस्ट्रेलिया को 4-0 के अंतर से हराने का काम किया है। करुण नायर को मैन ऑफ द मैच और भारतीय टेस्ट कप्तान विराट कोहली को मैन ऑफ द सीरीज़ चुना गया। Agency

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here