
PCB bans Pak’s WCL 2025: नई दिल्ली। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) ने वर्ल्ड चैंपियनशिप ऑफ लीजेंड्स (WCL) में भविष्य में भागीदारी पूरी तरह समाप्त करने की घोषणा की है। यह निर्णय भारत-पाकिस्तान सेमीफाइनल मुकाबले के रद्द होने और टूर्नामेंट आयोजकों के व्यवहार को लेकर पीसीबी द्वारा जताई गई गंभीर असहमति के बाद लिया गया है। PCB News
बीओजी की बैठक में हुआ फैसला
पीसीबी की 79वीं बोर्ड ऑफ गवर्नर्स (BOG) बैठक वर्चुअल माध्यम से मोहसिन नकवी की अध्यक्षता में आयोजित की गई। बैठक में बोर्ड ने डब्ल्यूसीएल की कार्यशैली और निर्णयों को पक्षपातपूर्ण और दोहरे मापदंडों से युक्त बताया। WCL 2025
पीसीबी के अनुसार, भारत लीजेंड्स टीम द्वारा पाकिस्तान के खिलाफ सेमीफाइनल से हटने के बावजूद आयोजकों ने उन्हें अंक प्रदान कर दिए, जबकि मुकाबला बिना खेले ही रद्द कर दिया गया। इस पर प्रतिक्रिया देते हुए पीसीबी ने कहा कि: “ऐसे टूर्नामेंट, जहां निष्पक्षता और स्वतंत्रता से समझौता हो, वहां पाकिस्तान भाग नहीं ले सकता।”
पीसीबी ने जारी बयान में इस पूरे घटनाक्रम को बाहरी दबावों का परिणाम बताते हुए कहा कि यह खेल की निष्पक्ष भावना के विरुद्ध है। बोर्ड ने ‘खेल के माध्यम से शांति’ जैसे नारों को एकतरफा और चयनात्मक बताया, जिससे आयोजन की मंशा पर भी सवाल उठते हैं। “खेल को राजनीतिक स्वार्थ और व्यवसायिक हितों के अधीन कर देना दुर्भाग्यपूर्ण है,” पीसीबी ने कहा।
भारतीय टीम ने खेलने से किया इनकार | PCB News
टूर्नामेंट के लीग चरण में कई भारतीय खिलाड़ियों, जिनमें शिखर धवन भी शामिल हैं, ने पाकिस्तान के खिलाफ खेलने से इनकार कर दिया था। इसके बाद जब सेमीफाइनल में दोनों टीमों के बीच मुकाबला तय हुआ, तब भी भारत लीजेंड्स ने मैदान में उतरने से इनकार कर दिया। आयोजकों द्वारा इस निर्णय के पक्ष में बयान जारी करने और अंक भारत को दिए जाने से पाकिस्तान ने खुद को टूर्नामेंट से पूरी तरह अलग कर लिया।
पीसीबी की वर्चुअल बैठक में सुमैर अहमद सैयद, सलमान नसीर, जहीर अब्बास, जाहिद अख्तर जमान, सज्जाद अली खोखर, जफरुल्लाह जदगल, तनवीर अहमद, तारिक सरवर, मुहम्मद इस्माइल कुरेशी, अनवर अहमद खान, अदनान मलिक, उस्मान वहला (विशेष आमंत्रित) और मीर हसन नकवी (अतिरिक्त सचिव) शामिल हुए। PCB News
गावस्कर का रिकॉर्ड तोड़ पाए पंजाब के शुभमन गिल, जानिये खबर में…