भारत ने रूस में जीता विश्व चैम्पियन का खिताब

Kharkhoda News

सबसे ज्यादा मेडल जीत कर नंबर वन की ट्रॉफी पर किया कब्ज़ा | Kharkhoda News

खरखौदा (सच कहूँ/हेमंत कुमार)। रूस के मास्को में हुई ग्रेपलिंग वर्ल्ड चैंपियनशिप जो 17 से 19 नवंबर तक आयोजित की गई थी। जिसमें भारत की ग्रेपलिंग टीम ने 105 मेडल जीत कर चैम्पियन का खिताब हासिल किया है। भारत ने 23 गोल्ड, 30 सिल्वर, 52 ब्रोंज मेडल जीत कर रूस को पछाड कर नंबर वन की ट्रॉफी पर कब्ज़ा किया।ग्रेपलिंग कुश्ती का ही एक पार्ट है, जिसमें ज्यादातर रूस ही अव्वल रेहता आया है लेकिन इस बार भारत की टीम ने रूस की टीम को पीछे कर विश्व कीर्तिमान स्थापित किया है। Kharkhoda News

भारत के 86 खिलाड़ियों ने बहुत दम ख़म और जोश के साथ खेल खेला और सब देशों को पछाड़ते हुए चैम्पियन ट्रॉफी पर अपना अधिकार जमा कर देश के सपनों को पूरा किया. भारत से गैंबलिंग टीम का नेतृत्व सी जी आई के चेयरमैन दिनेश कपूर, बिरजू शर्मा, विनोद शर्मा विजय सागंवान और एलियांज कंपनी के चेयरमैन सुभाष डावर ने किया। सीजीआई के अध्यक्ष दिनेश ने बताया कि देश के व्यक्तियों के जोश व जुनून व आशीर्वाद से खिलाडियों में एक अलग ही जोश भर दिया और खिलाड़ियों ने वही कर दिखाया जिसकी देश वासियों ने उम्मीद की थी। हमारे देश के लिये बहुत गर्व की बात है कि भले ही हम क्रिकेट में वर्ल्ड कप नहीं जीत पाए लेकिन ग्रेपलिंग में हमने 19 देशों को हरा कर चैंपियन का खिताब जीत कर उस की भरपाई कर दी है। Kharkhoda News

यह भी पढ़ें:– Accident: छोटा हाथी व रेत से भरे ट्रैक्टर-ट्रॉली में भीषण टक्कर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here