Indian Air Force: सीजफायर के बीच भारतीय वायुसेना ने कर दिया ये बड़ा ऐलान!

Indian Air Force News
Indian Air Force: सीजफायर के बीच भारतीय वायुसेना ने कर दिया ये बड़ा ऐलान!

नई दिल्ली। भारत और पाकिस्तान के मध्य युद्धविराम की घोषणा के पश्चात भारतीय वायु सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर अपना आधिकारिक वक्तव्य जारी किया है। वायु सेना ने बताया है कि यह अभियान अभी भी प्रगति पर है। भारतीय वायु सेना ने रविवार को अपने एक्स (पूर्व में ट्विटर) हैंडल पर एक पोस्ट साझा करते हुए कहा, “भारतीय वायु सेना ने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के अंतर्गत अपने दायित्वों को सटीकता और पूर्ण व्यावसायिकता के साथ संपन्न किया है। यह अभियान राष्ट्रीय हितों को ध्यान में रखते हुए अत्यंत गोपनीय और रणनीतिक ढंग से चलाया गया है। चूंकि अभियान अभी समाप्त नहीं हुआ है, अतः विस्तृत जानकारी उपयुक्त समय पर साझा की जाएगी।” वायु सेना ने साथ ही आम जनता से अपील करते हुए कहा है कि वे अफवाहों और अप्रमाणित सूचनाओं से बचें। Indian Air Force News

अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने की शनिवार को महत्वपूर्ण घोषणा

उल्लेखनीय है कि अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने शनिवार को भारत-पाकिस्तान के मध्य तनाव को लेकर महत्वपूर्ण घोषणा करते हुए बताया था कि दोनों देशों ने बीते तीन दिनों से जारी संघर्ष को पूर्णतः समाप्त करने पर सहमति जताई है। यह समझौता अमेरिका की मध्यस्थता के माध्यम से हुआ है। हालांकि, इसी बीच भारतीय विदेश सचिव विक्रम मिस्री ने शनिवार रात्रि को जानकारी दी कि युद्धविराम का उल्लंघन हुआ है और भारतीय सेना को कठोर कार्यवाही के निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि भारत और पाकिस्तान के सैन्य अधिकारियों (डीजीएमओ) के मध्य युद्धविराम पर सहमति बनी थी, किन्तु पाकिस्तान ने कुछ ही घंटों में इस समझौते का गंभीर उल्लंघन किया है।

विदेश सचिव ने स्पष्ट किया कि भारतीय सेना हर प्रकार की घुसपैठ का सख्ती से उत्तर दे रही है और सीमा पर शांति स्थापित रखने के लिए पूरी तत्परता से कार्य कर रही है। उन्होंने पाकिस्तान की इस कार्रवाई को अत्यंत निंदनीय बताते हुए इसकी सम्पूर्ण जिम्मेदारी पाकिस्तान पर डाली। इससे पूर्व भारत सरकार ने आतंकवाद के विरुद्ध कठोर रुख अपनाते हुए स्पष्ट किया था कि भविष्य में यदि कोई आतंकवादी घटना भारत के विरुद्ध होती है, तो उसे युद्ध की कार्रवाई माना जाएगा और उसी के अनुरूप उत्तर भी दिया जाएगा। भारत सरकार के वरिष्ठ सूत्रों के अनुसार, यह निर्णय देश की सुरक्षा और संप्रभुता को सर्वोपरि रखते हुए लिया गया है। Indian Air Force News

BrahMos Missile Unit Lucknow: आतंकवाद पूरी तरह कुचलने को ब्रह्मोस मिसाइल यूनिट का उद्घाटन