जम्मू। भारतीय सेना द्वारा “ऑपरेशन सिंदूर” के अंतर्गत 6 और 7 मई की मध्य रात्रि को पाकिस्तान स्थित नौ आतंकी अड्डों को सफलतापूर्वक ध्वस्त किया गया। सेना ने इस विशेष अभियान से जुड़ी जानकारी समय-समय पर संवाददाता सम्मेलनों के माध्यम से साझा की। अब सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) ने इस ऑपरेशन से संबंधित एक नया वीडियो जारी किया है, जिसमें पाकिस्तान के भीतर स्थित आतंकी ठिकानों पर की गई कार्रवाई के दृश्य दिखाए गए हैं। Indian Army News
इस वीडियो, जिसकी अवधि 5 मिनट 21 सेकंड है, में यह दर्शाया गया है कि भारतीय बलों ने पाकिस्तान की सीमा के भीतर विभिन्न स्थानों पर लक्षित हमले किए। इनमें लूनी में स्थित लॉन्च पैड, पुटवाल के निकट पाकिस्तानी चौकी, भैरोनाथ और पीपी धन्दार के लॉन्च पैड, टीपू और मुमताज कॉम्प्लेक्स पोस्ट, जमील पोस्ट, सैधवाली पोस्ट सहित अन्य अनेक अड्डों को नष्ट किया गया।
Mumbai Weather: मुंबई में भारी बारिश ने बरपाया कहर, मॉनसून की दस्तक से पहले ही पानी पानी हुई मुंबई
जंगलोरा पोस्ट पर भी प्रभावी रूप से कार्यवाही की गई
उक्त कार्रवाई में उमरांवली बंकर, चपरार फॉरवर्ड चौकी, छोटा चक, अफजल शहीद पोस्ट तथा जंगलोरा पोस्ट पर भी प्रभावी रूप से कार्यवाही की गई। वीडियो में यह भी स्पष्ट रूप से दिखता है कि जैसे ही बीएसएफ ने जवाबी हमला शुरू किया, पाकिस्तान रेंजर्स अपने स्थान छोड़कर पीछे हट गए। वीडियो में सीमा पर तैनात भारतीय जवानों को कार्रवाई करते हुए दिखाया गया है, जो देश की सुरक्षा में सतत रूप से संलग्न हैं।
इससे पूर्व, बीएसएफ के महानिरीक्षक श्री शशांक आनंद ने जानकारी दी थी कि बल के पास अपना स्वतंत्र खुफिया तंत्र है तथा यह भारत की प्रमुख खुफिया एजेंसियों के साथ निरंतर समन्वय बनाए रखता है। उन्होंने बताया कि जैसे ही ऑपरेशन की शुरुआत हुई, पाकिस्तान ने अपने कई सीमावर्ती गाँवों को खाली करा लिया तथा उन क्षेत्रों में प्रतिबंधात्मक आदेश लागू कर दिए।
भारतीय थलसेना, वायुसेना और विदेश मंत्रालय ने 7 मई को एक संयुक्त प्रेस वार्ता के माध्यम से “ऑपरेशन सिंदूर” से संबंधित समस्त विवरण प्रस्तुत किए। कर्नल सोफिया कुरैशी ने बताया कि यह अभियान पहलगाम में हुए आतंकी हमले के पीड़ितों को न्याय दिलाने के उद्देश्य से प्रारंभ किया गया था। इस कार्रवाई में नौ आतंकी अड्डों को लक्षित कर उन्हें पूर्णतः ध्वस्त कर दिया गया, जो भारत में पूर्व में हुए हमलों से प्रत्यक्ष रूप से जुड़े हुए थे। Indian Army News
Amritsar Blast: पंजाब के अमृतसर में शक्तिशाली विस्फोट, एक व्यक्ति उड़े दोनों हाथ