Asia Cup final: एशिया कप के फाइनल से पहले भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव पर हो सकती है ये कार्रवाई

Asia Cup final
Asia Cup final: एशिया कप के फाइनल से पहले भारतीय कप्तान सूर्यकुमार यादव पर हो सकती है ये कार्रवाई

Asia Cup final: दुबई (एजेंसी)। भारतीय टी-20 टीम के कप्तान सूर्यकुमार यादव गुरुवार को मैच रेफरी रिची रिचर्डसन द्वारा आयोजित अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) सुनवाई में शामिल हुए। पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) द्वारा दर्ज करायी गई शिकार के बाद आज यह सुनवाई हुई। इस दौरान भारतीय क्रिकेट क्रंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के सीओओ हेमंग अमीन और क्रिकेट संचालन प्रबंधक सुमीत मल्लापुरकर भी सूर्यकुमार यादव के साथ थे। सुनवाई के दौरान सूर्यकुमार यादव को आधिकारिक चेतावनी दी गई है। भारतीय कप्तान पर जुर्माना या एक डिमेरिट अंक लगने की संभावना है। बीसीसीआई ने भारत के साथ सुपर चार मैच के दौरान भडकाऊ इशारे को लेकर पाकिस्तान के क्रिकेटरों हारिस रउफ और साहिबजादा फरहान के खिलाफ आधिकारिक शिकायत दर्ज कराई। इस मामले पर शुक्रवार को सुनवाई होनी है।