इराक न जाएं भारतीय नागरिक

Indian Citizen
Indian Citizen

विदेश मंत्रालय ने जारी किया परामर्श | Indian citizens

नई दिल्ली (एजेंसी)। विदेश मंत्रालय ने भारतीय नागरिकों (Indian citizens) को इराक न जाने की सलाह दी है। यह कदम अमेरिका और गठबंधन सेना के सैन्य ठिकानों पर ईरान के मिसाइल हमलों के मद्देनजर उठाया गया है। भारतीय नागरिकों को इराक की गैर जरुरी यात्रा से बचने की सलाह दी है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने यह यात्रा परामर्श जारी किया। एक अन्य ट्वीट में कुमार ने कहा, ‘बगदाद में हमारा दूतावास और इरबिल में वाणिज्य दूतावास इराक में रहने वाले भारतीयों को सभी सेवाएं प्रदान करने के लिए सामान्य रूप से काम करना जारी रखेंगे। गौरतलब है कि अमेरिका-ईरान युद्ध के भारतीय सरकार की चिंताएं बढ़ गई हैं। क्योंकि भारत खाड़ी देशों से बड़ी मात्रा में तेल का आयात करता है।

  • अमेरिकी हमले में मारे गए थे ईरानी सेना कमांडर मेजर जनरल कासिम सुलेमानी
  • ईरान और अमेरिका के बीच तनाव बढ़ा
  • ईरान ने इराक स्थित अमेरिकी एवं गठबंधन सेना के ठिकानों पर मिसाइल हमले किए।
  • अब दोनों देशों के बीच युद्ध की आशंका बढ़ी
  • ईरानी राजदूत माजिद तख्त रावान्ची ने संरा महासचिव और संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को लिखा पत्र
  • ईरान किसी भी (अमेरिकी) खतरे के खिलाफ सभी आवश्यक और समानुपातिक कार्रवाई करेगा।

Hindi News से जुडे अन्य अपडेट हासिल करने के लिए हमें Facebook और Twitter पर फॉलो करें।