भारतीय शिक्षा बोर्ड स्थापित करेगा शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम : बैराठी

Hanumangarh News
भारतीय शिक्षा बोर्ड स्थापित करेगा शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम : बैराठी

श्री खुशाल दास विश्वविद्यालय में भारतीय शिक्षा बोर्ड के संबंध में बैठक सम्पन्न

हनुमानगढ़। श्री खुशाल दास विश्वविद्यालय में मंगलवार को भारतीय शिक्षा बोर्ड के संबंध में बैठक आयोजित हुई। बैठक में भारतीय शिक्षा बोर्ड के राजस्थान राज्य के संवाद प्रमुख कुलभूषण बैराठी शामिल हुए। श्री गुरु गोबिंद सिंह चैरिटेबल ट्रस्ट के अध्यक्ष, योगासन भारत राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष बाबूलाल जुनेजा, एसकेडीयू के मैनेजिंग डायरेक्टर दिनेश जुनेजा, रिटायर्ड डीआईजी गिरीश चावला तथा अन्य विद्वानों ने भारतीय शिक्षा बोर्ड के विषय पर चर्चा कर अधिकतम विद्यालयों को भारतीय शिक्षा बोर्ड से जोडऩे के लिए कार्य योजना बनाई। Hanumangarh News

भारतीय शिक्षा बोर्ड को विस्तृत रूप देने के लिए राष्ट्रीय संयोजक एनपी सिंह के मार्गदर्शन में आगे बढऩे का संकल्प लिया। इस संबध में 16 फरवरी को जयपुर में कार्यक्रम आयोजित होगा। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए कार्यक्रम के संयोजक कुलभूषण बैराठी ने बताया कि इस कार्यक्रम में 1500 विद्यालयों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति रहने की संभावना है। मुख्य केन्द्रीय प्रभारी डॉ. स्वामी परमार्थ देव के निर्देशानुसार शिक्षा जगत से जुड़े हुए करीब 200 स्थानीय कार्यकर्ता भी इस कार्यक्रम में उपस्थित रहेंगे।

इस कार्यक्रम के आयोजक शिक्षा परिवार राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष अनिल हैं। कुलभूषण बैराठी ने बताया कि भारतीय शिक्षा बोर्ड भारत की एक मान्यता प्राप्त शिक्षा परिषद है जिसे भारत सरकार की ओर से 4 अगस्त 2022 को मान्यता दी गई। यह मैकाले प्रणीत विदेशी शिक्षा पद्धति के विकल्प की अवधारणा के रूप में भारत का स्वदेशी शिक्षा बोर्ड है। उन्होंने कहा कि भारतीय शिक्षा बोर्ड शिक्षा के क्षेत्र में नए आयाम स्थापित करेगा। राज्य युवा भारत के प्रभारी संदीप ने पूर्ण सहयोग करने का आश्वासन दिया। Hanumangarh News

Water Supply Problem: परेशानी का सबब बना सीवरेज लाइन बिछाने का कार्य

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here